Today Breaking News

PM नरेन्‍द्र मोदी बनारस को देंगे 1500 करोड़ से अधिक की सौगात, लोकार्पण सूची में 19 प्रोजेक्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्रधानमंत्री 23 दिसंबर को काशी को 1500 करोड़ की सौगात देंगे। इसमें लोकार्पित होने वाली आठ सौ करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 19 परियोजनाओं के संग सात सौ करोड़ रुपये के शिलान्यास के प्रोजेक्ट भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को पीएमओ ने जहां जानकारी ली। 

वहीं दूसरी तरफ कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने भी कार्यदायी एजेेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कहा कि एजेंसियों परियोजनाओं को हैंडओवर करने के साथ अन्य प्रक्रिया समय से पूरा करा लें। एक बार परियोजना को अपने स्तर से जांच पड़ताल कर लें। कहीं कोई कमी है तो तत्काल ठीक करा लें। किसी भी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए।

प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री 23 दिसंबर को करखियांव में अमूल प्लांट के शिलान्यास व जनसभा के दौरान के परियोजनाओं को लोकार्पित व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शहंशाहपुर में सीएनजी प्लांट को भी देखेंगे। 

शिलान्यास की सूची में भदोही मोहनसराय की सड़क समेत अन्य को शामिल करने की बात है। इसके अलावा लोकार्पण की सूची में शामिल 19 प्रोजेक्टर में मुख्य रूप से बेनियाबाग पार्क, स्मार्ट सिटी के पांच वार्ड के सुंदरीकरण का कार्य, बीएचयू में भवन निर्माण, एडवांस 750 कैमरे, नदेसर, सोनभद्र तालाब आदि को शामिल किया गया है.

'