काशी की सड़कों पर बगैर बैरिकेडिंग निकले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के लिए वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी हेलीकॉप्टर की जगह कार द्वारा सड़क मार्ग से ही शहर के लिए प्रस्थान कर गए। पहली बार ऐसा हुआ जब पीएम मोदी का काफिला बगैर बैरिकेडिंग के शहर के लिए प्रस्थान किया।
आनन-फानन में अलर्ट हुए अधिकारी
एयरपोर्ट पर सुबह 10.15 बजे पीएम का आगमन हुआ उसके बाद एप्रन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगवानी की। आगवानी कार्यक्रम के बाद जब स्थानीय पुलिस अधिकारियों को यह सूचना मिली की पीएम और सीएम कार द्वारा सड़क मार्ग से ही शहर जाएंगे उसके बाद सड़क पर तैनात पुलिस के जवानों को तत्काल अलर्ट किया गया। एयरपोर्ट से काफिला निकलते ही सभी चौराहों और हाइवे से जुड़ने वाले मार्गों पर खड़े होकर जवानों ने वाहनों को रोक दिया।
अचानक बदला प्रोटोकाल
अचानक प्रोटोकाल में परिवर्तन होने और हाइवे किनारे बैरिकेडिंग न होने के चलते हाइवे किनारे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। वहीं हाईवे पर यात्रियों को रोके जाने के बाद पीएम का काफिला गुजरने के बाद भी यात्रियों को यह आभाष नहीं हुआ कि पीएम का काफिला जा रहा है। तत्काल प्रोटोकाल बदलने के बाबत अधिकारियों द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। पीएम के सड़क से जाने के बाद एयरपोर्ट पर खड़े सेना के विमान बरेका के लिए प्रस्थान कर गए।
‘बहारों फूल बरसाओ मेरा पीएम आया है..’
बनारस रेल इंजन कारखाना के प्रशासनिक भवन से सटा कैंटीन सोमवार को दुल्हन की तरह सजा था। यहां की तैयारी देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो यहां कोई वैवाहिक समारोह होने वाला है लेकिन स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट तब हो गई जब फूलों की पंखुड़ियों के अलग कर रहे बरेका के वेलफेयर आफिसर व कर्मियों के गाने की आवाज सुनाई दी, ‘बहारों फूल बरसाओ मेरा पीएम आया है....’। मालूम हुआ कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैंटीन में अनेक राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भोजन करेंगे।
यहां कहीं रंगोली बन रही थी तो कहीं फूलों को सजाया जा रहा था। प्रशासनिक भवन को भी चकाचक करने का काम जोरों पर था। इसी बीच बरेका की महाप्रबंधक अंजली गोयल भी पहुंची। मंगलवार को प्रधानमंत्री बरेका के प्रशासनिक भवन स्थित कीर्ति कक्ष में मुख्यमंत्रियों व उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे तथा यहीं प्रशासनिक भवन से सटी कैंटीन में मुख्यमंत्रियों व उप मुख्यमंत्रियों के साथ भोजन भी करेंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्रियों के स्वागत में किसी तरह की कोई कमी नहीं रह जाए, इसे लेकर बरेका प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहे।