गरीब, व्यापारी की संपत्ति कब्जाई तो हमारा बुलडोजर तैयार - CM योगी आदित्यनाथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रदेश में अब किसी माफिया की हिम्मत नहीं कि वह गरीबों या व्यापारियों की संपत्ति पर कब्जा कर सके। अगर किसी ने कब्जा किया तो हमारा बुलडोजर तैयार है। माफिया की संपत्ति को तो ध्वस्त किया ही जाएगा, साथ ही वहां गरीबों के लिए आवास भी बनाए जाएंगे।
सीएम ने यह बातें लीडर प्रेस ग्राउंड में आयोजित माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनाए जाने वाले आवास के शिलान्यास कार्यक्रम में कही। इस दौरान सीएम ने गरीबों के लिए बनाए जा रहे आवास के साथ 157.78 करोड़ की 31 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए पूर्व की अखिलेश सरकार को निशाने पर लिया। कहा कि पहले जनता के विकास के लिए आने वाला पैसा चंद लोग हड़प जाते थे। गरीबों के लिए आवास पहले भी बनाए जा सकते थे, लेकिन पूर्व की सरकारों ने ऐसा नहीं किया। क्योंकि उनकी नीयत ही साफ नहीं थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। प्रदेश सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है।
2017 के पहले खाली जमीन पर
सपा की सरकार में नारे लगते थे कि जो जमीन खाली है वह हमारी है, लेकिन वर्ष 2017 के बाद यह नारे हवा हो गए। सपा के शासन में गरीबों की संपत्ति पर माफियाओं का कब्जा होता था, लेकिन आज उन जमीनों को माफियाओं से मुक्त कराकर गरीबों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। प्रदेश भर में 43 लाख गरीबों को आवास दिए जा चुके हैं। प्रयागराज में यह संख्या 1.25 लाख के आसपास है। इस दौरान सीएम योगी ने बसपा को भी निशाने पर लिया।
कहा कि सपा और बसपा दोनों ही सरकारों में गरीबों का हक मारा जाता था। आज हमारी सरकार के पास गरीबों के लिए ढेरों योजनाएं हैं। चाहे वह जन आरोग्य योजना हो या फिर सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना आदि का लाख प्रदेश भर के लाखों गरीबों को मिला है। सीएम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों को जो नि:शुल्क अनाज दे रही है, पहले गरीबों के अनाज का यही पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था।
सपा के इत्र की बदबू प्रदेश में फैलने नहीं देंगे
सीएम योगी ने कानपुर और कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी एवं इत्र कारोबारी के यहां की जा रही कार्रवाई को लेकर कहा कि पांच साल पहले जनता ने जिन लोगों को सत्ता से बाहर कर दिया था, आज उनकी दीवारों से नोटों की गड्डियां निकल रही हैं। यह नोट खेत में पैदा नहीं हुए हैं।
सपा के इस इत्र की बदबू प्रदेश में फैलने नहीं दी जाएगी। हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी कहा था कि यह सपा का इत्र नहीं बल्कि बदबू है। शिलान्यास कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, सांसद केशरी देवी पटेल, रमेश बिंद, मेयर अभिलाषा गुप्ता, विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी, प्रवीण पटेल, विक्रमाजीत मौर्य, नीलम करवरिया, राजमणि कोल, अजय भारती आदि मौजूद रहे। संचालन डा. रंजना त्रिपाठी ने किया।
नई ऊंचाइयों को छू रहा प्रयागराज, अब नहीं होते प्रदेश में दंगे
सीएम योगी ने लीडर प्रेस ग्राउंड में आयोजित शिलान्यास में प्रयागराज को लेकर कहा कि संगम नगरी का समग्र विकास हो रहा है। यह शहर नई ऊंचाईयों को छू रहा है। उन्होंने कुंभ मेले को लेकर कहा कि वर्ष 2013 और उसके बाद 2019 में हुआ कुंभ सबको याद है। सीएम ने कहा कि 13 के कुंभ में गंदगी और भगदड़ थी, लेकिन हमारी सरकार में जहां एक ओर कुंभ मेले में साफ सफाई थी तो वहीं सुरक्षा थी।
प्रयागराज बन रही न्याय की राजधानी
सीएम ने कहा कि वर्ष 2017 के पहले प्रदेश में दंगे होते थे, लेकिन हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। प्रयागराज के विकास में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, यहां की दोनों सांसद एवं सभी विधायकों का योगदान है। प्रयागराज को न्याय की राजधानी बनाने के लिए यहां पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनाने जा रहे है।
इस दौरान सीएम ने कोरोना काल के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई सेवा की सराहना भी की। कहा कि कोरोना काल में सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता ही लोगों की सेवा के लिए निकले, बाकी दल के लोग भय का माहौल बनाने में ही जुटे थे। जो लोग वैक्सीन का विरोध कर रहे थे, वह मानवता के खिलाफ अपराध कर रहे थे। सीएम ने कहा कि अब प्रदेश भर में 19 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है।
हर गरीब को पीएम आवास से जोड़ने का लक्ष्य
सीएम ने कहा कि हर गरीब को पीएम आवास से जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि गरीबों के साथ-साथ बहुत से तबकों को आवास की जरूरत है। इसमें अधिवक्ता, शिक्षक, चिकित्सक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, एएनएम आदि सहित अन्य लोग जिनके पास अपना आवास नहीं होगा, सरकार उनके साथ मिल करके उन्हें सस्ता आवास की व्यवस्था करेगी। सीएम ने कहा कि सरकार ने एक करोड़ नौजवानों को स्मार्ट फोन और टैबलेट देने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
सीएम ने लाभार्थियों को सौंपी चाभी, दिव्यागंजनों को दी ट्राइसाइकिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर 158 करोड़ रुपये की लागत वाली 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को चाभी एवं प्रमाणपत्र, टूलकिट, दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल का भी वितरण किया।
सीएम द्वारा शबीना बानो, गीता मिश्रा, मंजू देवी, शीला देवी, सोनी, सुनीता देवी, प्रीति मौर्य, नंद लाल, पूजा चौहान, संजू कनौजिया, गीता, कविता को उनके आवास की चाभी सौंपी गई। इसके अलावा कल्लो प्रजापति को माटी कला बोर्ड के अंतर्गत विद्युत चालित चाक, तृप्ति केसरवानी को पीएम रोजगार सृजन के अंतर्गत दुग्ध उत्पाद उद्योग के लिए 25 लाख, आशीष तिवारी को ओडीओपी योजना के तहत 50 लाख, प्रीती गुप्ता को टूल किट, संजूलता श्रीवास्तव को मृत्यु एवं अन्त्येष्टि विकलांगता सहायता योजना के तहत 2.25 लाख का चेक दिया गया।
माता पिता खोने वाले बच्चों को दिया लैपटॉप
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत माता एवं पिता को खोने वाले सत्यम जायसवाल, गार्गी सोनी, शिवांग त्रिपाठी, ज्योतिरादित्य को लैपटॉप, त्रिभुवन नाथ पटेल और सुनील केसरवानी को फार्म मशीनरी बैंक के तहत 12 लाख का अनुदान, बृजेश कुमार को पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत 3.60 लाख का अनुदान और महाबली सिंह को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबन मिशन योजना के तहत ऑटो रिक्शा के स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
सीएम ने इन योजनाओं का किया लोकार्पण
सीएम योगी ने लीडर प्रेस मैदान से तमाम योजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें शहर पश्चिमी की जागृति विहार आवास योजना कालिंदीपुरम शामिल है। योजना कुल 68.34 लाख रुपये की है। 4.03 करोड़ रुपये की लागत से बनी शहर दक्षिण विधानसभा की जाह्नवी अपार्टमेंट में 48 ईडब्ल्यूएस व 48 एलआईजी भवन, 1.60 करोड़ में तैयार यूनानी मेडिकल कॉलेज के रेजिमेंटल थेरेपी भवन, 2.73 करोड़ रुपये की लागत से स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में तैयार हुए बायो मेडिकल वेस्ट प्रोजेक्ट का कार्य का उन्होंने लोकार्पण किया।
वहीं आईटीआई नैनी में कार्यशालाओं के लिए 4.21 करोड़ से तैयार होने वाले कक्ष, सोरांव में 22.67 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले मंडलीय खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला के कार्यालय और भवन आदि का उन्होंने शिलान्यास किया।
जयश्री राम उद्घोष के बीच सीएम ने किया भूमि पूजन
माफिया अतीक अहमद से खाली कराए गए भूखंड संख्या तीन एक लूकरगंज में गरीबों के लिए बनाए जाने वाले आवास का भूमि पूजन सीएम योगी ने रविवार को किया। मंत्रोच्चार और जयश्री राम के उद्घोष के बीच मुख्यमंत्री ने यहां रीति रिवाज के साथ पूजन किया। 1773 वर्ग मीटर के इस प्लॉट गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए जाएंगे। पूजन कार्यक्रम के पूर्व सीएम ने सबसे पहले यहां आवास योजना का मॉडल देखा। तकरीबन दस मिनट तक गौरी, गणेश, कलश, नवग्रह आदि का उन्होंने पूजन किया।
सीएम ने डीएम से कहा, तीर्थ पुरोहितों को ससम्मान करें विदा
इस दौरान सोने के नाग नागिन, चांदी का कछुआ, पांच ईंट, कन्नी एवं हथौड़ी का पूजन किया गया। बाद में सीएम ने वहां कुछ ईंट रखने के साथ उसे जोड़ने के लिए कन्नी से खुद ही मसाला डाला। पूजन के बाद सीएम ने सभी पुरोहितों को वस्त्र, कपड़े और दक्षिणा दी। यहां पूजन कराने वालों में प्रदीप पांडेय, दीपू मिश्र, आशुतोष पालीवाल, अतुल मिश्र, अंजनी कुमार मिश्र, करन शर्मा शामिल रहे।
दक्षिणा देने के बाद सीएम ने जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री से कहा कि वह तीर्थ पुरोहितों को ससम्मान विदा करें। उधर सभा स्थल पर योगी-योगी के भाजपाइयों ने खूब नारे लगाए। तमाम भाजपाई पीएम मोदी, सीएम योगी और सिद्धार्थ नाथ सिंह का कट आउट लेकर पहुंचे। इस दौरान तीर्थ पुराहितों की ओर से सीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इसके माध्यम से परेड ग्राउंड में वर्ष धार्मिक गतिविधि से जुड़े कार्यक्रम करवाने आदि की मांग की गई।