Ghazipur News : चार पशु तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस व मोबाइल बरामद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस ने शुक्रवार की भोर में पियजुआ पुलिया के पास पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे चार पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से तमंचा, कारतूस व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
नगसर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि पियजुआ नहर पुलिया के पास से एक पिकअप में चार गोवंश वध के लिए बिहार ले जाते समय चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें नौसाद पुत्र वजीर निवासी ग्राम रक्सहां थाना दिलदारनगर, शेषू पासवान पुत्र चन्द्रदेव पासवान निवासी ग्राम खजुहा थाना सुहवल, हासीब खान पुत्र तौहिद खान निवासी महादेव मंदिर के पास थाना दिलदारनगर, रामबचन राजभर पुत्र स्व. मिठाई राजभर निवासी ग्राम सोनहरियां फुल्ली थाना जमानियां को पकड़ा गया।
दो तस्कर नौसाद व शेषू पुलिस पर फायरिंग कर भागे जिन्हें दबोच लिया। उनके पास से देशी तमंचा कारतूस, 4 मोबाइल बरामद किया। सभी तस्करों को गोवंश बध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में नगसर थानाध्यक्ष के साथ उप निरीक्षक होरिल यादव, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल रुद्र प्रताप सिंह, अजीत वर्मा, राजबहादुर, उपेन्द्र गौड़ मौजूद रहे।