आधी रात विश्वनाथ धाम पहुंचे PM मोदी, बनारस रेलवे स्टेशन का भी किया निरीक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. अपने संसदीय क्षेत्र बनारस दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद सोमवार रात शहर भ्रमण के लिए निकल पड़े। रात तक चली मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद रविदास घाट पर जलयान से उतरे तो रवींद्रपुरी कालोनी होते रात 12.20 बजे गोदौलिया पहुंच गए। चौराहे पर कार से उतरे और पैदल दशाश्वमेध की ओर चल दिए। पीएम के गोदौलिया पहुंचने की जानकारी पहले से ही पुलिस प्रशासन को हो गई थी, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई थी लेकिन पीएम मोदी तो सांसद के तौर पर रात को गोदौलिया पहुंचे थे।
ऐसे में वे जनता से दूर कैसे रह सकते थे। उन्होंने प्रोटोकाल तोड़ दिया और जनता के बीच चले गए। हाथ हिलाकर जनता का अभिनंदन किया। यह देख सबका जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया। हर-हर महादेव..., का उद्घोष होने लगा। पीएम मोदी डेढ़सीपुल के पास पहुंचकर रुक गए। साथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे। पीएम मोदी ने कमीश्नर दीपक अग्रवाल को पास बुलाया। शहर में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी की। उन्होंने बाढ़ के दिनों में गंगा का जल स्तर गोदौलिया तक आने की जानकारी से अवगत कराया और इसका कारण पूछा। कमीश्नर ने बिंदुवार बातें रखीं जिसको सुनकर पीएम मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई। कहा कि जनसहयोग से दशाश्वमेध मार्ग समेत पूरे क्षेत्र को और भव्य बनाया जाए। कमीश्नर से करीब 20 मिनट तक वार्ता हुई। बताते हैं कि बाढ़ के दिनों में शहरी इलाका पानी से डूब गया था जिसकी फोटो पीएम मोदी तक पहुंची थी। डेढ़सीपुर से गोदौलिया चौराहे तक लौटते वक्त पीएम मोदी ने एक बच्चे को दुलारा भी।
इतनी रात को डर तो नहीं लग रहा...
पीएम मोदी के साथ मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ भी खुद को नहीं रोक पाए और बच्चे को दुलारने लगे। बच्चा प्रणय सक्सेना राजस्थान से आया था। उसके पिता सौरभ सक्सेना के साथ मां भी मौजूद थीं। पीएम मोदी ने सौरभ से पूछा कि काशी में रात को भ्रमण कर रहे हैं। आप लोगों को डर तो नहीं लग रहा है। इस पर सौरभ ने कहा कि बिल्कुल नहीं।
20 मिनट बाबा दरबार में गुजरा
रात को पीएम मोदी बाबा दरबार भी गए। इस दौरान भीड़ से इतर बाबा दरबार की लाइटिंग आदि को निहारा। साथ ही एक लघु फिल्म को भी देखा। यह फिल्म श्रीकाशी विश्वनाथ धाम निर्माण व मंदिर के इतिहास पर पर आधारित है। करीब 20 मिनट बाद पीएम मोदी जब मंदिर से बाहर निकले तो सीएम योगी के साथ शहर भ्रमण के लिए निकल गए।
Next stop…Banaras station. We are working to enhance rail connectivity as well as ensure clean, modern and passenger friendly railway stations. pic.twitter.com/tE5I6UPdhQ
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2021
बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे मोदी
गोदौलिया से मैदागिन होते हुए कबीरचौरा से लहुराबीर चौराहे पहुंचे। फिर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के समीप से गुजरी सड़क से होते हुए चौकाघाट लकड़ी मंडी पहुंच गए। जहां से फ्लाइओवर होते हुए लहरतारा से मंडुआडीह स्थित बनारस रेलवे स्टेशन पहुंच गए। परिसर में दूसरे प्रवेश द्वार पर लगे रेल इंजन के माडल को बड़े ध्यान देखा। फिर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर आठ पर पहुंच गए। वीआइपी लाउंज के अंदर भी गए। चहुंओर निहार और फिर बाहर निकले। देर रात काफिला बरेका गेस्ट हाउस पहुंच गया।