Today Breaking News

Ghazipur News : मास्क लगाना भूले लोग, स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं हो रही

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को भांपते हुए सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगा दी गई है लेकिन कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। आम लोग बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर जुट रहे हैं। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और सार्वजनिक स्थलों पर थर्मल स्क्रीनिंग और जांच की व्यवस्था नहीं की गई है। यह लापरवाही भारी पड़ सकती है।

जिले में 20 दिन पूर्व कोरोना संक्रमित सात मरीज थे। वर्तमान में संक्रमित नहीं हैं। हालांकि देश में ओमक्रान से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर सरकार गंभीर है। इसको लेकर रात्रि कर्फ्यू लगा दी गई है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है। पिछले दिनों संक्रमण से निपटने के लिए की गई तैयारियों को परखने के लिए माकड्रिल की गई थी। 

स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों ने निगरानी टीम के साथ सार्वजनिक स्थलों पर जांच टीम को सक्रिय करने का दावा किया है लेकिन हकीकत यह है कि अब तक रोडवेज बस स्टैंडों एवं रेलवे स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग और जांच की व्यवस्था नहीं की गई है।

आम लोग भी बिना मास्क के घूम रहे हैं। अधिकाधिक लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। प्रमुख बाजारों, स्टेशनों, बस स्टैंडों और अस्पतालों में लोग बिना मास्क तो पहुंच ही रहे हैं। कुछ अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मी भी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

जल्द ही सार्वजनिक स्थलों पर जांच की व्यवस्था शुरू होगी। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को जागरूक कर रही हैं।-डॉ. उमेश कुमार, एसीएमओ

'