Today Breaking News

पवन सिंह की फिल्म Boss का 'सबर करा हो' गाना रिलीज, वीडियो में हॉट दिखीं एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. #Pawan Singh New Bhojpuri Song 2021 | #Sabar Kara Ho | #Boss बॉस | #Arshiya Arshi Enterr10Rangeela: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के रिकॉर्ड मशीन कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) न सिर्फ एक्टिंग बल्कि सिंगिंग में भी कमाल करते हैं. हाल के दिनों में वे आए दिन ही अपने नए-नए म्यूजिक वीडियो रिलीज कर रहे हैं. उनका नया गाना ‘सबर कर हो’ (Sabar Kara Ho) रिलीज हो चुका है जिसे उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की ट्रेंडिंग सिंगर प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है.

नए भोजपुरी गाने में पवन सिंह भोजपुरी एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी के साथ नजर आ रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि रिकॉर्ड मशीन का ये गाना उनकी अपकमिंग फिल्म बॉस का है जिसे Enterr10 Rangeela के ऑफीसियल यूट्यूब चैनल ने 6 दिसंबर 2021 यानी आज ही सुबह रिलीज किया है. ‘सबर कर हो’ में जहां एक ओर पवन और प्रियंका अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस अर्शिया अपनी हॉट अदाओं से दर्शकों के दिलो में खास जगह बनाए हुए हैं.

भोजपुरी फिल्म बॉस के इस गाने को खबर लिखे जाने तक इस गाने को लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बॉस में पवन सिंह और आर्शिया के अलावा महेश मांजरेकर, काजल राघवानी, चांदनी सिंह, संजय वर्मा और अमित शुक्ला अहम किरदार में नजर आएंगे. प्रेम रॉय द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म का निर्देशन अरविंद चौबे कर रहे हैं. 

इससे पहले पवन ने ‘धन धुआं हो जाई’ यूट्यूब पर रिलीज किया था जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहे हैं. इस गाने की खास बात ये है कि इसमें पवन सिंह का जलवा और रुतबा देखने के लिए मिल रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में उनका हर बार से अलग ही अंदाज देखने मिल रहा है.

बहुत जल्द पवन सिंह मशहूर सिंगर कुमार सानू और अल्का याग्निक का फेमस गाना तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है का नया वर्जन लेकर आ रहे हैं. इस गाने को लेकर सिंह ने बीते दिन ही अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसने उनके चाहने वालों के बीच काफी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

'