बिहार में फिर शुरू हुआ कोरोना विस्फोट, एक परिवार के 7 मेंबर समेत 13 पॉजिटिव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, पटना. बिहार की राजधानी पटना में फिर से कोरोना वायरस संक्रमण अपना पैर पसारने लगा है. पटना में रविवार के दिन ही अपार्टमेंट में 7 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है. वहीं पटना में 12 दिसंबर को 13 लोग संक्रमित पाए गए है. कोविड-19 से संक्रमित मिलने के बाद सभी को क्वारेन्टीन कर दिया गया है. इसके साथ संक्रमित हुए लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच शुरू कर दी गई है. जिससे उनमे भी संक्रमण मिलने पर क्वारेन्टीन किया जा सके.
पटना में एक ही अपार्टमेंट में 7 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है. इसके अलावा कोविड-19 से संक्रमित मिले अन्य 6 मरीज पटना के अलग-अलग इलाकों में से है. जिसमें से एक कोरोना संक्रमित मरीज भूतनाथ इलाके में मिला है. जिन्हें भी क्वारेन्टीन कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट में मिले कोरोना संक्रमित में से एक साल का बच्चा और सात साल की बच्ची भी शामिल है. वहीं संक्रमित पाए गए सभी मरीज हाल ही में एक शादी में शामिल हुए थे. जिसके बाद ही सभी की तबियत खराब हुई है. जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया तो कोविड-19 से संक्रमित मिले. वहीं इस अपार्टमेंट से ही पहले भी दो कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है.