ओमप्रकाश राजभर बोले: भाजपा की विदाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. समाजवादी विजय रथ लेकर ललितपुर पहुंचे अखिलेश यादव के साथ ओमप्रकाश राजभर भी आए। इस दौरान राजभर ने कहा कि कहा कि इस चुनाव में पूर्वांचल की 163 में से 150 सीटें सपा (समाजवादी पार्टी) के खाते में आएंगी। सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कहते थे कि हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में बैठाएंगे, लेकिन अब हवाई जहाज और हवाई अड्डे तक बेच रहे हैं। रेलवे, एलआईसी बैंक भी बेच दी गई है।
यूपी सरकार और योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए राजभर ने कहा कि यह सरकार जीभ और जीप चलाने वाली सरकार है। आने वाले चुनाव में यूपी में खदेड़ा होना है, नारा देते हुए राजभर ने कहा कि जब तक भाजपा की विदाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं।