लाल टोपी ही करेगी भाजपा की विदाई, अखिलेश यादव बनाएंगे सरकार - ओमप्रकाश राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा। राजभर ने कहा है कि सरकार को सिर्फ लाल टोपी से खतरा दिख रहा है, लेकिन गांवों में किसानों की खून पसीने से तैयार फसल को जो लाल सांड़ तहस नहस कर रहे हैं, उन पर लगाम कैसे लगे, इसकी चिंता नहीं है।
देश में महंगाई पर लगाम लगाने और बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने के मुद्दे पर सरकार भाग रही है, तय है कि 2022 में यही लाल टोपी ही भाजपा की विदाई भी करेगी। इसलिए लाल टोपी से अलर्ट रहने के लिए कहा जा रहा है। शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में राजभर ने कहा कि नौकरी के लिए धरना दे रहे नौजवानों पर लाठीचार्ज कराया जा रहा है। गरीबों को जो राशन दिया जा रहा है उसकी वसूली गैस सिलिंडर और तेल से कर ली जा रही है।
400 का गैस सिलिंडर हजार रुपये तक और सरसों तेल 60 रुपये 200 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। राजभर ने कहा कि जातिगत जनगणना से सरकार भाग रही है, क्योंकि यह आरक्षण विरोधी है। आजकल यही कहा जा रहा है कि लाल टोपी से सावधान रहिए, उनसे खतरा है, तो यह डर सत्ता पक्ष की पार्टी में बना रहेगा, क्योंकि यह खतरा भांप चुके हैं।
कहां गए 15 लाख रुपये, दो करोड़ नौकरी का वादा
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार बनते ही वादा किया गया था कि खाते में 15-15 लाख रुपये आएंगे, दो करोड़ नौजवानों को नौकरी दी जाएगी। महंगाई से त्रस्त जनता को राहत मिलेगी। प्रदेश में सुरक्षा व कानून व्यवस्था का राज होगा। देश में एक शिक्षा अनिवार्य किया जाएगा। मैं पूछना चाहता हूं सरकार से क्या ऐसा हो पाया।