Today Breaking News

अब घर बैठे आनलाइन बनारस में वाहन पार्किंग के लिए बुक करा सकेंगे स्थान, जानें कैसे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. आप दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत किसी भी दूर दराज प्रदेश या जिले से से काशी आ रहे हैं या काशी में हैं और श्रीकाशी विश्वनाथधाम का दर्शन करना है या गोदौलिया, चौक में बाजार करना है या कचहरी में काम है तो अब वाहन पार्किंग की चिंता मत करिए। परेशान मत होइए। स्मार्ट सिटी के तहत आपको शीघ्र एक एप मिलेगा। 

इस एप पर आप जाकर पार्किंग की स्थिति देख सकेंगे। पार्किंग में जगह है कि नहीं आप इस एप पर देख सकेंगे। इतना ही नहीं जगह है तो तय अवधि के लिए आनलाइन इसे बुक भी करा सकेंगे। स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सिस्टम के तहत नए एप को जोडऩे की तैयारी चल रही है। नए साल तक यह सुविधा बहाल हो जाएगी।आनलाइन इस सर्विस का लाभ देश के किसी हिस्से से उठाया जा सकेगा। नवनिर्मित चारों पार्किंग को एप में रखा गया है।

पाार्किंग की क्षमता

इस एप पर पार्किंग क्षमता भी दर्ज होगी। 21.17 करोड़ की लागत से नवनिर्मित गोदौलिया मल्टीलेवल पार्किंग में 300 वाहन खड़े किए जा सकते हैं। इसी प्रकार 90.42 करोड़ की लागत से निर्मित बेनियाबाग भूमिगत पार्किंग में चार सौ से अधिक वाहन खड़े किए जा सकते हैं। इसी प्रकार 23.31 करोड़ की लागत से निर्मित टाउनहाल व 26.77 करोड़ की लागत से निर्मित सर्किट हाउस अंडर ग्राउंड पार्किंग भी तीन सौ से अधिक वाहन खड़े किए जा सकते हैं। चार पहिया व दो पहिया वाहन के लिए स्थान है कि नहीं एप पर 24 घंटे शो करेगा। इस एप पर एक सप्ताह तक की बुकिंग की सुविधा की बात कही जा रही है।

पार्कों का टेंडर शीघ्र, लगेगा टिकट

सर्किट हाउस, बेनियाबाग में पार्किंग के ऊपर बने हुए पार्क के लिए टेेंडर की तैयारी है। इसमें टाउनहाल पार्क को भी शामिल किया गया है। रूद्राक्ष की तर्ज पर संचालन के लिए एजेंसी तय होगी। इसके लिए शीघ्र टेंडर होगा। संचालक इस पर टिकट भी लगाएगा। टिकट का रेट टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ओपेन करने की बात है।

वाहन की पार्किंग की सुविधा आनलाइन उपलब्ध होगी

वाहन की पार्किंग की सुविधा आनलाइन उपलब्ध होगी। स्मार्ट सिटी के तहत इस पर काम हो रहा है। एप को शीघ्र सार्वजनिक कर दिया जाएगा। पब्लिक किसी भी कोने से इस सुविधा तहत वाहन पार्किंग के लिए बुकिंग करा सकेगा। पार्कों के लिए एजेंसी तय होगी ताकि इसकी देखभाल सदैव होती रहे।- दीपक अग्रवाल, कमिश्नर

'