Today Breaking News

अब 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी कर सकेंगे हज यात्रा, अधिकतम उम्र सीमा की बाध्यता खत्म

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. अब 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी हज यात्रा कर सकेंगे। हज कमेटी आफ इंडिया ने हज यात्रा करने वाले आवेदकों के लिए अधिकतम उम्र की बाध्यता खत्म कर दी है। इसके तहत ऐसे आवेदक जो पहले हज कमेटी या प्राइवेट टूर के माध्यम से हज पर नहीं गए हैं, साथ ही 31 मई 2022 को 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हों वे अपने एक सहयोगी के साथ रिजर्व श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव एवं कार्यपालक अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग सहयोगी के रूप में अपने संबंधियों में केवल पति-पत्नी, भाई-बहन, लड़का-लड़की, पोता-पोती, नाती-नतिनी, दामाद-बहू, भांजा-भांजी, भतीजा-भतीजी को ही ले जा सकते हैं। राज्य हज समिति ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग अकेले रिजर्व श्रेणी में आवेदन नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि एक कवर में दो 70 वर्ष के आवेदकों के साथ दो सहयोगी आवेदन कर सकते हैं। किन्ही कारणों से 70 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक का आवेदन यदि निरस्त होता है तो उनके सहयोगी का आवेदन अपने आप निरस्त माना जाएगा। कोविड महामारी को देखते हुए हज आवेदन से हज यात्रा पूरी करने तक विशेष मानकों, नियमों, योग्यता मापदंडों, आयु प्रतिबंधों एवं स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यकताओं एवं सऊदी अरब सरकार द्वारा जारी प्रोटोकाल के तहत हज प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

'