अस्पताल तो पहुंचते हैं डॉक्टर लेकिन मरीजों के लिए नहीं हाजिरी के लिए
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के जिला अस्पताल से डॉक्टर गायब हैं. ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतारें नजर आती हैं, लेकिन डॉक्टर यहां पर मौजूद नहीं रहते. जिला अस्पताल की ओपीडी से करीब आधा दर्जन डॉक्टर अपना चेम्बर छोड़ गायब हैं. यहां ओपीडी शुरू होने के दौरान कुछ डॉक्टरों के चेंबरों में ताला लगा है. इससे मरीजों की परेशानी बढ़ी हुई है. मरीजों की शिकायत कोई सुनने वाला नहीं है.
आपको बता दें कि मऊ जिला अस्पताल में दूर-दूर से आए मरीज काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. वहीं जिला अस्पताल में डॉक्टर न होने से उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. मरीजों का कहना है कि हम लोग करीब 9:00 बजे से जिला अस्पताल में आकर डॉक्टर का वेट कर रहे हैं, लेकिन अभी तक डॉक्टर अपने चेंबर में नहीं आए हैं. मरीजों का कहना है कि वह एक दिन पहले भी इसी तरह से इंतजार करते रहे थे, लेकिन डॉक्टर अपने चेंबर तक नहीं पहुंचे.
जिला अस्पताल से डॉक्टरों का गायब रहना लगातार जारी है. जिला अस्पताल में तैनात रूपेश राय, बीबी सिंह, एके रंजन, आर के चौहान, शैलेश कुमार सिंह गायब हैं. इनके चेंबर के सामने मरीज बैठकर घंटों डॉक्टरों का इंतजार करते हुए वापस लौट जाते हैं.
मऊ जिला अस्पताल में क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त और हाईटेक बनाने में जुटा है वहीं मऊ जिला अस्पताल में ओपीडी छोड़कर धरती के भगवान ही गायब रहते हैं. इस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बृज कुमार कहते हैं कि डॉक्टर सभी हमारे पास आए थे और हाजिरी लगा कर चले गए हैं.
वहीं जिला अस्पताल में डॉक्टर ए के रंजन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनका जिला जज कॉलोनी में ट्रांसफर कर दिया गया है और करीब 2 साल से वह वहां सेवा दे रहे हैं. वहीं चर्म रोग के डॉक्टर ए के राजन जिला जज के यहां अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.