भाषण प्रतियोगता में निकिता चौहान ने पाया प्रथम स्थान - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जखनियां ब्लाक अंतर्गत साबिर अली इंटर कॉलेज जखनियां पर नेहरू युवा मंडल की ओर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें क्षेत्र की मां शारदा महिला पीजी कॉलेज जलालाबाद, संत बुला पीजी कॉलेज आमारी, भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज, हरिशचंद्र पीजी कॉलेज जखनियां, भीमराव आंबेडकर इंटर कॉलेज जखनियां, राजीव गांधी महाविद्यालय जखनियां के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी जखनियां राममूर्ति राम रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मां शारदा पीजी कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निकिता चौहान ने प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान मां शारदा महिला पीजी कॉलेज जलालाबाद की बीए की छात्रा आरजू राय पाया। इसी प्रकार तीसरे स्थान पर हरिशचंद्र पीजी कॉलेज जखनियां के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र मुहम्मद साजिद रहे।
निर्णायक मंडल में पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा के संतोष मिश्रा, मां शारदा महिला पीजी कॉलेज से डॉ. जितेंद्र सिंह कुशवाहा, संत बुला पीजी कॉलेज से डॉ. पंकज चतुर्वेदी शामिल रहे। आयोजक मंडल के शिवम विश्वकर्मा ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्राओं की प्रतिभा में निखार आता है और भविष्य में आगे बढ़ते हैं।