Today Breaking News

नए साल के जश्न पर रात्रि कर्फ्यू का ग्रहण, होटलों और रेस्टोरेंट में कार्यक्रम की बुकिंग होने लगी निरस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. शासन की ओर से रात्रि कर्फ्यू का आदेश आते ही होटलों और रेस्टोरेंट में नए साल के जश्न की तैयारियां धड़ाम हो गईं। वाराणसी में अधिकतर होटलों में कार्यक्रमों की बुकिंग कैंसल होनी शुरू हो गई है। छावनी, सिगरा और गोदौलिया, मलदहिया और गंगा घाट किनारे होटलों में नए साल पर पहले से प्रस्तावित कार्यक्रम भी निरस्त हो रहे हैं।

ऐसे में होटल और रेस्टोरेंट वालों को बड़ा झटका लगा है। होटल कारोबारियों के अनुसार शहर के दो सौ होटलों में नए साल पर होने वाले कार्यक्रम की बुकिंग निरस्त हो गई। उधर, लान और कैटरिंग वालों की भी धड़कने तेज हो गई हैं। क्योंकि मकर संक्रांति के बाद से वैवाहिक लग्न भी शुरू हो रहा है और शादियों के बाबत लॉन और कैटरिंग की बुकिंग करने वालों की भी पूछताछ बढ़ गई है। लॉन और कैटरिंग संचालकों की ओर से बुकिंग कर्ताओं को समझाया जा रहा है।

नए साल को लेकर शहर के अधिकतर होटलों में म्यूजिक नाइट, विशेष तरह के खानपान और तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित था। लोगों ने एडवांस बुकिंग कराई थी, लेकिन जैसे ही रात्रि कर्फ्यू का आदेश आया लोगों ने अपने-अपने बुकिंग कार्यक्रम निरस्त करा लिया। इससे बड़ा झटका होटल कारोबारियों को लगा है।

गोदौलिया स्थित होटल में शनिवार को ही जनवरी और फरवरी तक की बुकिंग कैंसिल हो गई। इसमें कुछ शादियों की भी बुकिंग रही। लगभग 118 कमरों की बुकिंग सिर्फ एक दिन में कैंसल हुई। इस तरह अन्य होटलों में भी तेजी से बुकिंग कैंसल हो रही है। - प्रियंक देव, महामंत्री, बनारस होटल एसोसिएशन

रात्रि कर्फ्यू के चलते नए साल पर म्यूजिक नाइट, गाला डिनर सहित कल्चरल इवेंट की तैयारियां थीं, लेकिन अब सब रद्द हो गया। कमरों की बुकिंग भी लोगों ने कैंसल करा दी। शादियों की बुकिंग निरस्त को लेकर पूछताछ शुरू हो गई है। - राहुल, होटल प्रबंधक, छावनी क्षेत्र

लान और कैटरिंग संचालकों की परेशानियां बढ़ गई है। जिन्होंने 500 से 800 गेस्ट के हिसाब से बुकिंग कराई थी, उनके फोन आने लगे हैं और अतिथियों की संख्या घटाने की बात की जा रही है। - सनी, लान संचालक, कबीरचौरा रोड

पहले से ही कैटरिंग वालों की हालत खस्ता है और अब इस नियम ने और पेशोपेश में डाल दिया है। 200 लोगों की क्षमता का नियम आते ही आयोजकों ने कैटरिंग वालों के आर्डर निरस्त कर नए सिरे से आर्डर के लिए पूछताछ शुरू कर दी है। - रौनक, कैटरिंग संचालक, सारनाथ

'