Today Breaking News

गाजीपुर जिले के 32 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में 32 लाख से अधिक लोगों को संक्रमण का टीका लगाया जा चुका है। लेकिन फिर भी 42 लाख आबादी वाले जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। उधर, स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण को लेकर कवायद में जुटा है। 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 3216796 ने अब तक अपना टीकाकरण कराया है। इसमें 2139789 ने प्रथम डोज और 107007 ने दूसरा डोज लिया है। यहीं प्रतिदिन का आंकड़ा 23622 है। इसमें दूसरा डोज लगवाने वालों की संख्या 11513 और 12109 ने कोरोना प्रथम डोज लिया है। सबसे पहले डाक्टरों और फ्रंटलाइन वर्करों टीका लगाया गया। 

स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण का दायरा बढ़ाया और 45 से 60 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू कराया। दूसरी लहर के बाद जिला प्रशासन ने टीकाकरण को महा अभियान बनाया। ऐसे मे लोग जागरूक हुए और टीकाकरण केंद्र स्थलों तक पहुंचने लगे। इसके बाद 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ। 

यहीं नहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेगा का कैंप का आयोजन कर भी टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने में जुुटा हुआ है, जिससे सभी को सुरक्षित किया जा सके। एसीएमओ और महामारी नोडल डा. उमेश कुमार ने बताया कि जल्द ही शत-प्रतिशत आंकड़ा पूरा कर लिया जाएगा। अब मोबाईल टीम गांव-गांव पहुंचकर लोगों को टीका लगा रही है।

 
 '