काशी में मानसिक रूप से विकास अब शुरू हुआ- अभिनेता अनुपम खेर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि काशी में मानसिक रूप से विकास अब शुरू हुआ है। पिछले सात सालों में यहां बहुत काम दिखाई दिया है। काशीवासी भाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से सांसद हैं। अनुपम खेर काशी फिल्म फेस्टिवल में मंगलवार को पैनल चर्चा में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीज बहुत ही सशक्त है लेकिन इसकी ताकत का कम इस्तेमाल हुआ है। सिनेमा ऐसा माध्यम है जिसके जरिए चीजें पूरे विश्व में पहुंचती हैं। आलम यह है अपने ही लोग इसका मजाक उड़ाते हैं। पिछले 100 सालों में हमारा सिनेमा जगत बहुत ही रिच हुआ है। हम लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी पड़ेगी। क्योंकि आजाद हुए हमें 72 साल हो गया। किसी पार्टी का सांसद या उससे जुड़े होने से पहले हम स्टार हैं।
कोई बुलाएगा तो जाएंगे और विकास होगा तो बोलेंगे ही। सम्मान करने का या कतई मतलब नहीं है कि हम उनसे जुड़े हुए हैं। काशी में ऐतिहासिक कार्य हुआ है। ऐसी सफाई आज तक मैंने नहीं देखी थी। निदेशक मधुर भंडारकर ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री हर तरह के सहयोग के लिए खड़ी है।
मुंबई की फिल्म सिटी नहीं हो रही शिफ्ट
अभिनेता व सांसद रवि किशन ने कहा की अफवाह उड़ाई जा रही है कि मुंबई का फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश में शिफ्ट हो रहा है। लेकिन यह महज अफवाह है। यह मुंबई फिल्म सिटी का एक विंग है। जो हमारी सिनेमा व कलाकारों को भव्य रूप प्रदान करेगा। अब काशी का ऐसा स्वरूप हो गया है कि जो लोग छुट्टियां लंदन में मनाने जाते थे वह काशी आएंगे।
इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद जिन्होंने पूरी काशी को बदल दिया। उनके नेतृत्व में इतना काम हुआ जो पिछले 70 सालों में नहीं हो पाया था। यूपी में सेंसर बोर्ड भी शुरू हो गया है। अब भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता पर लगाम लगेगी। निर्माता विनोद बच्चन ने कहा की फिल्में ऐसी बने जिससे लोगों को प्रेरणा मिले और जीवन में वह कामयाब हो सके।
निर्माता-निर्देशक अशोक पंडित ने कहा कि हमारी जो फिल्में बनती हैं उसमें यूपी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कुमार मंगल पाठक ने कहा कि आने वाले सालों में काशी फिल्म फेस्टिवल को इतनी भव्यता मिले कि यहां फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर हो।