ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के सामने कार लेकर पहुंच गया स्टंटबाज, और फिर बेकार हो गई कार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. ताप्ती गंगा एक्सप्रेस और एक कार में शनिवार को आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में कार के परखचे उड़ गए. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह हादसा उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में हुआ.
आपको बता दें कि मऊ के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के बेलचौरा के पास का यह हादसा हुआ है. यहां ताप्ती गंगा और एक कार की आमने सामने की टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि एक युवक रेलवे ट्रैक पर कार ड्राइव कर रहा था. उसने तकरीबन 100 मीटर की दूरी तक रेलवे ट्रैक पर कार चलाई होगी और जैसे ही सामने से आती ट्रेन उसे दिखी, ट्रैक पर ही कार छोड़कर वह फरार हो गया.
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि वह युवक रेलवे ट्रैक की बगल में कार चला रहा था. अचानक वह अपनी कार रेलवे ट्रैक पर लेकर घुस गया और वहीं ड्राइव करने लगा. लेकिन जैसे ही सामने से ट्रेन पास आती देखी तो कार छोड़कर युवक फरार हो गया और कार-ट्रेन से टकरा गई. हालांकि बड़ा हादसा होने से बच गया. लोगों का कहना है कि स्टंट की सनक में यह युवक रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था, तभी सामने से ट्रेन आ गई और जान बचाकर वह भागा.
इस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. आरपीएफ के दरोगा अनुज कुमार शुक्ला ने बताया कि एक युवक ने रेलवे लाइन की बगल में बने कटीले तार को तोड़कर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और फिर सामने से आ रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को देख कार छोड़कर फरार हो गया. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.