लखनऊ-बलिया नेशनल हाईवे पर आमने-सामने भिड़ीं 2 बाइक, 3 की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ-बलिया नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। सुल्तानपुर में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में जान चली गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के भेजा है। साथ ही मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना दी है।
छतौना पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के डोमापारा गांव निवासी पंकज पाण्डेय (45) पुत्र चंद्रेश पाण्डेय व बबलू (46) पुत्र सुदीन बाइक से गोसाईगंज की तरफ से घर लौट रहे थे। वह लखनऊ-बलिया मार्ग पर माधवपुर छतौना पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार थाना क्षेत्र के देनवा गांव निवासी अमित कुमार तिवारी (40) पुत्र सुरेश तिवारी से आमने-सामने टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित तिवारी की घटनास्थल पर मौत हो गयी। जबकि पंकज व बबलू गम्भीर रूप से घायल हो गए।
दो ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक संजय यादव ने स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पंकज व बबलू की भी मौत हो गई। घटना के बाद से मृतकों के परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
फतेहपुर में यमुना में डूबने से 2 किशोरियों की मौत
फतेहपुर में दो किशोरियां यमुना नदी में डूब गईं। बताया जा रहा कि दोनों परिवार के साथ अंतिम संस्कार में गई थीं। अंतिम संस्कार के बाद वो नदी में हाथ पैर धोने गईं थी। इसी बीच दोनों गहरे पानी में डूब गईं। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चार घंटे बाद शव पानी से बाहर निकलवाया।
वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के आवाजीपुर गांव की है। एक साथ दो बच्चों की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर के बाहर रिश्तेदारों और ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है.