Today Breaking News

गैस कनेक्शन और सब्सिडी के लिए नहीं काटने होंगे एजेंसी के चक्कर, घर बैठे मिलेगी जानकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यदि आपको एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है या गैस कनेक्शन होने के बावजूद आपके खाते में गैस सब्सिडी नहीं आ रही है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे-बैठे अपने आधार कार्ड या मोबाइल की मदद से पता लगा सकते है कि आपके खाते में गैस सिलिंडर की सब्सिडी क्यो नहीं आ रही है. इसके अलावा मिस्ड कॉल करके पर ही आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा.

केंद्र सरकार ने ‘उज्ज्वला योजना’ के अतर्गत देश के करोड़ो को लोगों को एलपीजी गैस कनेक्शन मुफ्त में दिए थे, जिसमे गैस सिलिंडर लेने पर लोगों को सब्सिडी भी मिलती थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण सरकार ने एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया. अब अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के बाद सरकार ने सब्सिडी देना फिर से शुरू कर दिया है. यदि आपके खाते में अब भी सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है. तो आपको गैस को आधार कार्ड से बुक करना होगा, इसके बाद आपके खाते में सब्सिडी आने लगेगी. 

आधार कार्ड से गैस बुक करने पर मिलने लगेगी सब्सिडी 

आपको लैपटॉप या मोबाईल पर वेब ब्राउजर खोलना होगा. इसके बाद आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट यूआईडीएआई (UIDAI) को ओपन करें. रेजिडेंट सेल्फ सीडिंग के होम पेज पर जाएं. इसके बाद एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदाता कंपनी का नाम लिखें. इसका चयन करने के बाद आपको एलपीजी उपभोक्ता नंबर डालना होगा. इसके बाद सारी जानकारी भरकर सबमिट पर क्लिक करे. आपके पंजीकृत मोबाइल पर एक ओटोपी आ जायेगा. ओटीपी दर्ज करें और सबमिट कर दें. बुक सिलिंडर बुक होने के बाद आपके खाते में गैस सब्सिडी आने लगेगी.

मिस्ड कॉल से मिलेगा गैस कनेक्शन

यदि आपको घर बैठे-बैठे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड( IOCL ) का गैस सिलिंडर लेना है, तो आपको 8454955555 ने मिस्ड कॉल करनी होगी. गैस कंपनी आईओसीएल ने अगस्त 2021 में कहा था कि मिस्ड कॉल के जरिये आसानी से एलपीजी कनेक्शन ले सकता है. मिस्ड कॉल के बाद कंपनी के लोग उनसे संपर्क करेंगे.

'