Today Breaking News

लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर अनिवार्य, जानें कब शुरू होगी भर्ती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राजस्व परिषद लेखपाल के 7882 पदों की भर्ती पर अटकलें नजर आ रही है. लेखपाल भर्ती के लिए कंप्यूटर का ज्ञान अनिवार्य कर दिया है. इसकें लिए लेखपाल भर्ती नियमावली में प्रावधान किया जाना है, लेकिन इसमें अभी तक व्यावस्था न हो पाने की वजह से भर्ती प्रक्रिया लटकी हुई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस संबंध में राजस्व परिषद को कई बार सूचित कर चुका है.

बता दें राजस्व परिषद ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को इन पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा था. इसमें योग्यता में कंप्यूटर संबंधित किसी तरह की जानकारी के लिए ट्रिपल सी की अनिवार्यता का जिक्र नहीं किया गया था. आयोग ने राजस्व परिषद से इसको लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए संशोधित प्रस्ताव मांगा, लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती नियमावली में संशोधन नहीं हो पाया है. प्रस्ताव राजस्व परिषद से लेकर शासन के बीच घूम रहा है. कैबिनेट से नियमावली पास होने के बाद ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो पाएगी.

2022 के चुनाव के चलते फंस सकता है मामला:

यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव है जिसके चलते इस महीने के बाद से आचार सहिंता लागू हो सकती है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के मुताबिक वह चाहता है कि राजस्व परिषद से संशोधित प्रस्ताव मिल जाए जिससे भर्ती संबंधित विज्ञापन निकाल दिया जाए. विज्ञापन निकलने के बाद आचार संहिता का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. राजस्व परिषद के अध्यक्ष मुकुल सिंघल कहते हैं कि लेखपाल भर्ती के मामले में शासन के निर्देशों का पालन होगा.

इन पदों पर भी होनी है भर्ती:

सहायक साख्यिकी अधिकारी व सहायक शोध अधिकारी 904 पदों पर परीक्षा होनी है.

वन रक्षक एवं वन जीव रक्षक के 655 पदों पर परीक्षा होनी है.

सहायक बोरिंग टेक्नीशियन सामान्य चयन 486 परीक्षा पर भर्ती होनी है.

सम्मिलित अवर अभियंता एवं उप वास्तुविद 489 पदों पर परीक्षा होनी है.

'