लेखपालों पर कार्रवाई की मांग को थाने पर दिया वकीलों ने धरना - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लेखपालों की ओर से अधिवक्ता सहायक के साथ बुधवार को तहसील परिसर में किए गए मारपीट की घटना पर थाना में एक पक्षी मुकदमा दर्ज की जानकारी होते ही दीवानी न्यायालय परिषद के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया।
इसे लेकर न्यायालय खुलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता दीवानी न्यायालय परिसर में एकत्र हो गये। बताया कि हमारे काम करने वाले अधिवक्ता सहायक विनोद यादव पर लेखपाल यतीश कुमार दुबे ने मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि मामले को लेकर कोतवाली मुहम्मदाबाद में एफआईआर दर्ज करा दिया है। जबकि हम लोगों का एफआईआर पुलिस द्वारा नहीं लिखा गया।
दीवानी न्यायालय के दर्जनों अधिवक्ता सहायक विनोद यादव के साथ कोतवाली पहुंच कर थाने का घेराव करते हुए अपनी तरफ से दी गई तहरीर पर उक्त लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की जिद पर अड़ गए। अधिवक्ताओं ने लेखपाल सतीश कुमार दुबे के साथ अन्य कई लेखपालों पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप भी लगाया। इस मामले को लेकर देर तक अधिवक्ता थाने जमे रहे।
कोतवाली पुलिस मौके की नजाकत को देखते हुए अंत में अधिवक्ता सहायक की तरफ से दी गयी तहरीर पर भी एफआईआर दर्ज करने पर सहमति जतायी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ता सहायक विनोद कुमार यादव का मेडिकल कराया कराया जा रहा है। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी। इस मौके दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रप्रकाश राय, सुभाष यादव, शंकर दुबे, शिव कुमार राय, अनिल कुमार राय, आलोक कुमार राय, बृजेश प्रधान, हिमांशु अग्रवाल, पप्पू यादव, आशीष चौधरी, अमरजीत यादव, सुमन राय आदि उपस्थित रहे।