केबीसी में 'जेठालाल' ने अमिताभ से पूछा ऐसा सवाल, बगल में बैठे 'बापूजी' ने लगा दी क्लास
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को बहुत पसंद किया जाता है. शो में अक्सर सेलेब्स आकर दर्शकों को भरपूर मनोरंज करते हैं. अब 'केबीसी' में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की स्टारकास्ट नजर आने वाली हैं. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो काफी मजेदार है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन 'तारक मेहता' के सभी कलाकारों का स्वागत करते नजर आते हैं.
केबीसी में पहुंची तारक मेहता की स्टारकास्ट
वीडियो में देखा जा सकता है कि 'केबीसी' के मंच पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 21 कलाकार पहुंचते हैं. अमिताभ, जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी से पूछते हैं, आप 21 लोग हैं? इस पर जवाब देते हैं. 'दो लोग हॉट शीट पर बैठेंगे और पंगत लगा दीजिए बाकी वहां पर बैठ जाएंगे'. यह सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं.
बापूजी ने जेठालाल को लगाई डांट
इसके बाद जेठालाल (दिलीप जोशी), अमिताभ बच्चन से पूछते हैं, 'आप तो अभिषेक को कभी डांटते तो नहीं होंगे न?' इसके जवाब में अमिताभ बोलते हैं, 'जब छोटे थे तब हम कभी-कभी डांट देते थे, लेकिन अब वह बड़े हो गए हैं'. फिर जेठालाल, बापूजी (अमित भट्ट) की तरफ देखकर अमिताभ से पूछते हैं कि 'आप तो प्यार से डांटते होंगे कि हम जरा क्रोधित हो गए हैं, ऐसा मत कीजिए', अमिताभ तपाक से पूछते हैं कि बापूजी आपको डांटते हैं क्या? जेठालाल बोलते हैं, 'नहीं-नहीं, बापूजी तो डांटते ही नहीं है. इसी दौरान अमिताभ के सामने ही बापूजी जेठालाल को डांट देते हैं.
हॉट सीट पर नजर आया बच्चन परिवार
इससे पहले 'केबीसी' में अमिताभ बच्चन अपने बुरे दौर को याद करते हुए बहुत इमोशनल हो गए थे. दरअसल हाल ही में केबीसी ने 1000वां एपिसोड कम्प्लीट किया है. इस एपिसोड में अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली हॉट सीट पर नजर आई थीं. इस दौरान बेटी श्वेता बच्चन, अमिताभ से कहती हैं, 'पापा मैं आपसे एक बात पूछना चाहती हूं. ये 1000वां एपीसोड हैं, आपको कैसा लग रहा है? इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं, दरअसल 21 साल हो गए. सन 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी. और उस समय हमको पता नहीं था. सब लोग कह रहे थे कि आप फिल्म से टेलीविजन में जा रहे हैं. बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आ रहे हैं, इससे आपकी इमेज को नुकसान होगा, लेकिन हमारी अपनी कुछ परिस्थितियां ऐसी थीं कि मुझे लगा कि फिल्मों में काम जो है वह मिल नहीं रहा था, लेकिन पहले ब्रॉडकास्ट के बाद जिस तरह से रिएक्शन आने शुरू हुए, फिर ऐसा लगा कि पूरी दुनिया बदल गई'.
अमिताभ के आखों से छलक पड़े थे आंसू
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, 'सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी वो ये कि हमारे जितने भी कंटेस्टेंट्स आए उनसे प्रतिदिन प्रति कंटेस्टेंट से मुझे कुछ न कुछ सीखने को मिला'. इसके बाद साल 2000 से अब तक की जर्नी दिखाई गई और जैसे ही ये खत्म हुई अमिताभ बच्चन इमोशनल होकर रोने पड़े और आंसू पोंछते दिखाई दिए. वहीं जया बच्चन, श्वेता और नव्या एकदम शांत हो गए. अमिताभ कहते हैं,' भावुक कर दिया'. वह चश्मा उतारकर अपने आंसू पोछते हैं.