श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर : जल, थल व नभ में रिहर्सल, चप्पे-चप्पे पर तैनात हुए सुरक्षाकर्मी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जल, थल व नभ में फाइनल रिहर्सल किए गए। सभी सुरक्षा प्वाइंट पर पुलिस, पीएसी व पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई। सभी ने अपना मोर्चा संभाल लिया। इससे पहले पुलिस कमिश्नरेट में फोर्स को पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने ब्रीफ किया। इसके अलावा एडीजी जोन बृज भूषण शर्मा व आइजी एसके भगत में ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षाकर्मियों को ब्रीफ किया। हेलीकाप्टर ने हेलीपैड पर ट्रायल लैंडिंग की। गंगा में ट्रैफिक प्लान का रिहर्सल किया गया। करीब 15 हजार जवानों की तैनाती की गई है।
एसपीजी टीम कार्यक्रम स्थल को कब्जे में लिया
एसपीजी टीम ने हर कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। गैर जिलों से 22 पुलिस अधीक्षकों को पूरी सुरक्षा की निगरानी के लिए लगाया गया है। इसके अलावा 25 एडिशनल एसपी, 60 डिप्टी एसपी, छह कंपनी पीएसी, चार कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के अलावा 400 एसआइ और इंस्पेक्टर समेत 2500 पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त तीन बटालियन एनडीआरएफ की मुस्तैदी भी पूरे कार्यक्रम स्थल पर रखी जा रही है। केवल एयरपोर्ट पर 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
कार्यक्रम स्थल से लेकर पीएम के ठहरने के लिए बरेका गेस्ट हाउस को भी एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा विश्वनाथ धाम जाने के लिए गंगा की लहरों पर प्रधानमंत्री के लिए वीवीआइपी लेन बनाई गई है। दूसरे दिन के कार्यक्रम के लिए भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। विपक्ष की तरफ से विरोध प्रदर्शन के नाम पर मनमानी न हो, इसके लिए नेताओं को नोटिस जारी किया गया है। गंगा घाट के आसपास के होटल, लाज, गेस्ट हाउसों में रात भर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। खुफिया विभाग दिन भर किराएदारों का सत्यापन करती रही।
पीएम के कार्यक्रम के लिए 3500 की हुई कोरोना जांच
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी में कार्यक्रम के लिए 3500 लोगों की कोरोना जांच यानी आरटी-पीसीआर कराई गई है। इसके साथ ही श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की हेल्थ क्लीनिक में तीन दिनों के लिए चिकित्सकों की टीम तैनात कर दी गई है। उनकी तैनाती 24 घंटे रहेगी। ताकि वीवीआइपी के साथ ही किसी श्रद्धालुओं को भी जरूरत पड़े तो चिकित्सा सेवा मुहैया कराइ्र जा सके। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकाल का भी काफी हद तक ख्याल रखा जा रहा है। इस लिए जितने लोग भी कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं उनका आरटी-पीसीआर कराया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि रविवार से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में चिकित्सा टीम तैनात कर दी गई है। इसके अतिरिक्त 35 टीमें तैयार की गई है। इसमें वाराणसी के साथ ही आसपास के अन्य जिलों के भी चिकित्सक व अन्य स्टाफ शामिल हैं।
बीएचयू अस्पताल का एसपीजी ने किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री एवं अन्य वीवीआइपी के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी ने चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल का निरीक्षण किया गया। यहां पर सबसे बड़ा सेफ हाउस बनाया गया है। इसमें सभी विभागों के सीनियर डाक्टर, नर्स व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ तैनात किए गए है। साथ ही स्पेशल वार्ड व आइसीयू में भी व्यवस्था की गई है। इमजेंसी वार्ड के प्रथम तल पर छह बेड वेंटिलेटर युक्त तैयार किए एग हैं।