काशी फिल्म फेस्टिवल का आगाज, कैलाश खेर ने जगाई शिव की अलख, झूम उठी जनता
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. धर्म, कला और संस्कृति की नगरी काशी ने सोमवार को एक नया इतिहास रचा। काशी फिल्म महोत्सव की शुरुआत चाणक्य और चंद्रगुप्त नाटक से हुई। महोत्सव की शाम बॉलीवुड कलाकारों और फनकारों से गुलजार रही। नाटक मंचन में चाणक्य का भूमिका मनोज जोशी, चंद्रगुप्त मौर्य के रूप में राजीव भारद्वाज और अमात्य राक्षस का अभिनय अशोक बांठिया ने किया।
पहली बार काशी में तीन दिन का काशी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। सिगरा स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से लेकर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा तक कलाकारों का मेला लगा रहा। इस दौरान प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी के कण-कण में शंकर विराजमान हैं और यहां के हर शब्द में दर्शन है।
कहा कि जो लोग काशी को जानते हैं, वह काशी को समझते भी हैं। यहां करोड़पति भी रिक्शे पर बैठता है तो, काहो राजा गोदौलिया चलबा कहकर रिक्शेवाले को राजा बना देता है। 100 साल पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आए थे। काशी के बारे में यही कहा था की काशी विश्वनाथ की गंदी और बजबजाती गलियों में कोई गिर जाए तो यहां से क्या संदेश लेकर जाएगा।
उनके नाम पर तो लोगों ने राजनीति बहुत की, लेकिन उनकी अवधारणा और उनके सपनों को साकार करने का काम प्रधान नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में वाराणसी से सांसद चुने जाने के बाद ही शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी से निकला संदेश पूरा विश्व सुन रहा है तथा दिव्य और भव्य काशी सबको भा रही है।
काशी में तो हर दिन त्योहार : अनुपम खेर
मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि फिल्म और कला पूरे विश्व को जोड़ती है। जब वह फिल्मों में काम करने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे थे, तो उनकी जेब में महज 37 रुपये थे। कई रातें उन्होंने प्लेटफार्म पर गुजारीं। लेकिन इस संघर्ष का भी एक अलग ही आनंद था।
यहां के भी कलाकार अपनी प्रतिभा के दम पर आगे निकले और पूरे विश्व में छा जाएं। यूपी में बहुत ही ऊर्जा है और यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हमारा देश उत्सव और विभिन्नताओं का देश है। काशी में तो हर दिन पर्व और त्योहार की तरह लगता है। पहले काशी फिल्म महोत्सव में शामिल होने का मौका मिला, यह सौभाग्य की बात है।
आजाद रहो अपने विचारों से, बंधे रहो अपने संस्कारों से
हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि यूपी में फिल्म सिटी की मांग खुद मुख्यमंत्री से मिलकर की थी, जो पूरा होने जा रहा है। इससे प्रदेश में प्रतिभाशाली कलाकारों को आगे जाने का मौका मिलेगा। साथ ही बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आजाद रहो, लेकिन अपने विचारों और संस्कारों से बंधे रहो।
भाजपा सरकार में पूरा साल होता है उद्घाटन : रवि किशन
सांसद और अभिनेता रवि किशन ने कहा कि आज काशी विश्वनाथ की भव्यता को पूरा विश्व देख रहा है। विपक्षी इसे चुनावी मुद्दा कह रहे हैं। जैसी जिसकी करनी, वैसे उसकी सोच। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में इतनी योजनाएं हैं कि पूरे साल उद्घाटन होता रहता है। आने वाले दिनों में गोरखपुर में नाटक कुंभ होगा, जिसमें 18 सौ कलाकार हिस्सा लेंगे।
वहीं नोएडा के जेवर में दस हजार एकड़ जमीन ले लिया गया है, जब यहां फिल्मों की शूटिंग शुरू होगी तो बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। इस दौरान निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर व सतीश कौशिक आदि मौजूद थे। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बुधवार को सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी आएंगी।