किसानों ने घेरी कंगना रनौत की कार, हीरोइन ने कहा- पुलिस न होती तो लिंचिंग हो जाती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. बॉलिवुड हीरोइन कंगना रनौत हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं। कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों हैं। दरअसल, पंजाब में किसानों ने उनकी कार को घेर लिया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है। इसके साथ कंगना रनौत ने लिखा, 'जैसे ही मैंने पंजाब में दाखिल हुई, भीड़ ने मेरी कार हमला कर दिया। वे कह रहे हैं कि वे किसान हैं।'
कंगना रनौत ने एक और वीडियो शेयर कर बताया कि वह शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश से पंजाब पहुंचीं। उन्होंने दावा किया कि जैसे ही वह राज्य में पहुंचीं और उन्हें भीड़ ने घेर लिया। कंगना रनौत ने कहा, 'वो खुद को किसान कह रहे है और मुझपर हमला कर रहे हैं, गंदी गालियां दे रहे हैं, जान से मारे देने की धमकी दे रहे हैं। इस देश में इस तरह का मॉब लिन्चिंग हो रहा है सरे आम।'
कंगना रनौत ने स्थिति को 'अविश्वसनीय' बताया और हैरान हैं कि अगर सुरक्षा न होती तो क्या होती। कंगना रनौत ने कहा, 'इतनी सारी पुलिस है फिर भी मेरी गाड़ी को निकालने नहीं दिया जा रहा है। क्या मैं कोई राजनीतिज्ञ हूं? कोई पार्टी चलाती हूं। ये व्यवहार क्या है?'
कंगना रनौत ने कहा, 'बहुत सारे लोग मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हैं ये स्थिति उसी का परिणाम है। अगर पुलिस वहां नहीं होती तो वे खुलेआम लिचिंग कर रहे होते। धिक्कार है इन लोगों पर।' एक वीडियो में, कंगना रनौत को भीड़ में से एक महिला के साथ बातचीत करते और उसका हाथ पकड़ा देखा गया। वहां से निकलने के बाद कंगना ने खुशी-खुशी कहा, 'मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं और वहां से निकल गई हूं। पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ का शुक्रिया।'
कंगना रनौत हाल ही में अपने खिलाफ एक एफआईआर दर्ज होने को लेकर चर्चा में थीं। दरअसल, कंगना रनौत ने सिखों को लेकर बयानबाजी की थी। जिसके कारण उनके खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। वहीं, कंगना रनौत ने ये भी लगाया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी और इसके लिए उन्होंने एफआईआर भी दर्ज कराई थी।