Today Breaking News

जावेद अख्तर ने की कंगना रनौत के खिलाफ गैर जमानती वारंट की मांग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. दिग्गज स्क्रिप्ट और लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर ने सोमवार को कोर्ट में एक याचिका दायर कर कंगना रनौत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की है। जावेद ने कोर्ट से ये मांग कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज किए गए आपराधिक मानहानि मामले में की है। इस याचिका में इसी साल मार्च के बाद से कंगना रनौत द्वारा किसी न किसी वजह से छूट की मांग किए जाने के कई मामलों का जिक्र है। वह आखिरी बार 20 सितंबर को अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आरआर खान के सामने पेश हुई थी।

जान बूझकर देरी कर रहीं कंगना रनौत?

याचिका में कहा गया, 'आरोपी के व्यवहार से यह साफतौर पर समझा जा सकता है कि वह कोर्ट (अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट) की प्रक्रिया शुरू होने के समय से ही लगातार हर संभव तरकीब लगा रही हैं जिससे कार्रवाई को टाला जा सके।' इस याचिका में यह भी कहा गया है कि कंगना रनौत कोर्ट के समक्ष झूठे और गलत बयान देती रही हैं।

4 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

याचिका में आगे कहा गया, 'दूसरे शब्दों में कहा जाए तो ये केस प्रक्रिया शुरू किए जाने से लेकर अभी तक आरोपी की जानबूझकर की गई गैरमौजूदगी के चलते आगे नहीं बढ़ सका है।' याचिका में बताया गया है कि कंगना रनौत केस को मुश्किल बनाने और इसे मुद्दे से भटकाने की कोशिश में ऐसा कर रही हैं। कोर्ट ने कंगना रनौत के वकील से 4 जनवरी तक अपना जवाब फाइल करने को कहा है।

अगली सुनवाई में कोर्ट पहुंचेंगी कंगना?

कोर्ट ने कंगना रनौत के वकील से कहा है कि वो इस बात की पुष्टि करें कि अगली याचिका पर एक्ट्रेस कोर्ट की सुनवाई में मौजूद रहें। मालूम हो कि पिछले दिनों जज ने कंगना रनौत की आपराधिक मानहानि के मामले को ट्रांसफर किए जाने की याचिका खारिज कर दी थी। उन्होंने यह कहते हुए याचिका दायर की थी कि वह मामले की सुनवाई कर रहे मजिस्ट्रेट की कोर्ट में 'विश्वास खो चुकी हैं', ऐसा इसलिए क्योंकि मजिस्ट्रेट ने अप्रत्यक्ष रूप से वारंट जारी करने की 'धमकी' दी थी अगर वह एक जमानती केस में उसके सामने पेश नहीं हो पाती हैं।

कहां से शुरू हुआ था पूरा मामला?

बता दें कि जावेद अख्तर ने पिछले साल नवंबर में अंधेरी की कोर्ट में केस दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने दावा किया गया था कि कंगना रनौत ने एक टीवी इंटरव्यू में उनके खिलाफ अफमानजनक बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि कंगना ने पिछले साल जून में सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में बोलते हुए उनका नाम घसीटा था।

'