Today Breaking News

Indian Army Bharti 2022: 10वीं पास के लिए आर्मी में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Indian Army Bharti 2022: भारतीय सेना (Indian Amry) में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए नए साल में सुनहरा मौका है. इसके (Indian Army Rally Bharti 2022) लिए भारतीय सेना सोल्जर टेक्निशियन, सोल्जर टेक्निशियन (एविएशन), सोल्जर (जनरल ड्यूटी), सोल्जर ट्रेड्समैन (शेफ एंड स्टीवर्ड्स) कैटेगरी, एक्वाटिक्स  (तैराकी/डाइविंग) और वॉलीबॉल में मेधावी स्पोर्ट्सपर्सन (ओपन कैटेगरी) के लिए भर्ती रैली (Indian Army Rally Bharti 2022) आयोजित करेगी. 

Indian Army Bharti 2022


इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इस रैली (Indian Army Recruitment 2022 Rally) में शामिल होना चाहते हैं, वे Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर की जानकारी ले सकते हैं. यह रैली (Indian Army Rally Bharti 2022) 17 जनवरी, 2022 को यूनिट मुख्यालय कोटा के तहत 1 ईएमई सेंटर, सिकंदराबाद में आयोजित की जाएगी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://joinindianarmy.nic.in/Index.htm पर क्लिक करके भी इससे संबंधित (Indian Army Rally Bharti 2022) जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस भर्ती (Indian Army Rally Bharti 2022) के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सीनियर या जूनियर स्तर पर राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में किसी राज्य या देश का प्रतिनिधित्व करना चाहिए. उनके पास का सर्टिफिकेट स्क्रीनिंग की तिथि के दो वर्ष से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए.

Indian Army Rally Bharti 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि

रैली की तिथि- 17 जनवरी 2022

Indian Army Rally Bharti 2022 के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.

Indian Army Rally Bharti 2022 के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 17 वर्ष छह माह से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Indian Army Rally Bharti 2022 के लिए स्थान

सेना के विज्ञप्ति के अनुसार उम्मीदवारों को कोटेश्वर द्वार, 4 प्रशिक्षण बटालियन, 1 ईएमई केंद्र, सिकंदराबाद में 17 जनवरी, 2022 को सुबह 6 बजे रिपोर्ट करना होगा. इसके अलावा उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए मुख्यालय 1 ईएमई केंद्र, बोलाराम, सिकंदराबाद-500010 और 1 ईएमई केंद्र ई-मेल पते awwaleagle@gmail.com और www.joinindanarmy@nic.in वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं.

'