मार्केट में आया नया छोटू सिलेंडर, जानें कैसे बदलकर घर ला सकते हैं आप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. घरों में इस्तेमाल होने वाला LPG गैस सिलेंडर अगर फुल भरा हुआ हो तो उसे उठाना सबके काबू का नहीं होता. साथ ही उसमें कितनी गैस बची है यह पता लगाना भी हमेशा मुश्किल होता है. ग्राहकों की ऐसी ही दिक्कतों को दूर करने के लिए इंडियन ऑयल एक खास तोहफा लेकर आया है.
क्यों खास है कॉम्पजिट सिलेंडर?
इंडियन ऑयल ने अब ग्राहकों के लिए इंडेन का कॉम्पजिट सिलेंडर लॉन्च किया है. यह सिलेंडर फिलहाल 5 और 10 किलोग्राम में उपलब्ध है जो इसी क्षमता के रेगुलर सिलेंडर की तुलना में काफी हल्का है. इसके अलावा अगर डिजायन की बात करें तो यह काफी शानदार है और वजन में काफी हल्का है.
इस सिलेंडर को तीन लेयर के साथ बनाया गया है. इसमें सबसे अंदर हाई डेंसिटी पॉलीइथिलीन का लेयर होगी. अंदर के इस लेयर को पॉलीमर से बने फाइबर ग्लास से कोट किया जाता है. इसके बाहरी स्तर भी एचडीपीई का बना होता है. सुरक्षा के लिहाज से यह सिलेंडर काफी मजबूत माना जा रहा है.
देश के 28 शहरों में उपलब्ध
मौजूदा सिलेंडर काफी भारी भी होता है जबकि कॉम्पजिट सिलेंडर काफी हल्का होता है. इस सिलेंडर की कई खासियत हैं. यह सिलेंडर ट्रांसपेरेंट होता है जिसे आप रोशनी में देख सकते हैं. इसमें आप असानी से देख सकते हैं कि अंदर कितनी गैस बची है. गैस की क्षमता देखकर ग्राहक अपने अगले रिफिल की प्लानिंग कर सकेंगे.
कॉम्पजिट सिलेंडर पर जंग भी नहीं लग सकती और खास बात यह कि इस सिलेंडर में कोई डैमेज नहीं होता. लंबे वक्त तक आप इसका सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सिलेंडर को आधुनिक किचेन के हिसाब से डिजायन किया गया है. कॉम्पोजिट सिलेंडर अभी देश के 28 शहरों में उपलब्ध है जिनमें ज्यादातर महानगर शामिल हैं. लेकिन जल्द ही पूरे देश में ऐसे सिलेंडरों की सप्लाई करने की योजना है.
जमा करनी होगी सिक्योरिटी
कॉम्पोजिट सिलेंडर 5 और 10 किलो क्षमता के साथ उपलब्ध है. इंडेन के 10 किलो के सिलेंडर के लिए ग्राहकों को को 3350 रुपये की सिक्योरिटी देनी होगी, वहीं 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2150 रुपये सिक्योरिटी देनी होगी.
कैसे कर सकते हैं रिप्लेस?
सबसे खास बात कि अगर आप चाहें तो अपने पुराने स्टील सिलेंडर को कॉम्पोजिट सिलेंडर से बदलवा सकते हैं. आप अगर इंडेन के ग्राहक हैं तो इसके लिए आप अपनी गैस एजेंसी में जाएं और साथ में स्टील सिलेंडर भी ले जाएं. साथ में गैस कनेक्शन का सब्सक्रिप्शन पेपर भी ले जाएं. अपने पुराने सिलेंडर का कनेक्शन लेने में जितना पैसा खर्च किया होगा, उसे कॉम्पोजिट सिलेंडर के दाम से घटा दिया जाएगा.