Today Breaking News

राजीव राय के दुबई व बेंगलुरू में कालेज तो मनोज यादव बड़े व्यवसायी, अखिलेश यादव के OAD रहे जैनेन्द्र यादव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. समाजवादी पार्टी के नेताओं के पास अघोषित संपत्ति की सूचना पर आयकर विभाग की टीम ने शनिवार सुबह लखनऊ, मैनपुरी तथा मऊ में बड़ी कार्रवाई की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी सपा नेताओं के घर और कैंप कार्यालयों पर आयकर विभाग की इस कार्रवाई से खलबली मची है।

आयकर विभाग की टीम ने मऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के आवास तथा कार्यालय में छापा मारा। इसी तरह मैनपुरी के बड़े व्यापारी मनोज यादव तथा अखिलेश यादव के ओएडसी  रहे जैनेन्द्र यादव के लखनऊ के आवास पर छापा मारा गया है। इन तीन के साथ ही इनके करीबी एक दर्जन से अधिक लोगों के प्रतिष्ठान तथा ऑफिस में कार्रवाई चल रही है। लखनऊ में आम्बेडकर पार्क के पास जैनेन्द्र यादव के साथ मऊ में सपा नेता राजीव राय के कैंप कार्यालय पर छापेमारी की गई। मैनपुरी में मनोज यादव की फैक्ट्री व कार्यालय के साथ आगरा में उनके आवास पर भी छानबीन की गई। मनोज यादव आरसीएल ग्रुप के मालिक हैं।

राजीव राय के दुबई और बेंगलुरू में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज

आयकर विभाग की टीमों ने शनिवार को सबसे पहले मऊ में राजीव राय के शहादतपुरा आवास पर छापा मारा। राजीव राय 2014 में मऊ से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। राय के दुबई और बेंगलुरू में मेडिकल कॉलेज हैं। इनकम टैक्स की छापेमारी की खबर मिलते ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचे। इनके बेंगलुरु सहित अन्य ठिकानों पर भी सुबह से ही इनकम टैक्स की रेड जारी है।

मैनपुरी व लखनऊ के बड़े कारोबारी हैं मनोज यादव

समाजवादी पार्टी के बड़े मददगार मैनपुरी के मनोज यादव के घर पर छापेमारी हुई है। व्यापारी मनोज यादव आरसीएल ग्रुप के चेयरमैन हैं। वह लंबे समय से मैनपुरी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज हैं।

अखिलेश के ओएसडी रहे जैनेन्द्र यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ओएसडी रहे जैनेन्द्र यादव के लखनऊ में गोमतीनगर के आवास पर शनिवार को इनकम टैक्स की टीमें पहुंचीं। जैनेन्द्र यादव तो अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं। इसी कारण उनको अखिलेश सरकार में मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया था। इसके बाद जैनेन्द्र यादव ने रियल स्टेट में कदम रखा। उनकी आगरा व लखनऊ के साथ कई शहरों में कई जमीने हैं। इसके अलावा इनकी मिनरल वाटर की फैक्ट्री भी है।

'