Today Breaking News

जौनपुर जिले का गालीबाज दारोगा फरियादी को ही अपशब्द कहने लगा, Video हुआ वायरल और लाइन हाजिर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. मित्र पुलिस का सबसे खराब चेहरा जौनपुर में नजर आया जहां पर फ‍रियाद करने पहुंचे लोगों को ही दारोगा जी गाली देकर भगाने लगे। फ‍रियादियों में शामिल महिला को भी दारोगा जी ने वर्दी का रुआब दिखाते हुए गाली दी और मौके से भगाने की कोशिश करने लगे। पूरा मामला जौनपुर जिले में बक्शा थाने का है, जहां पर दुर्व्यवहार का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद दारोगा को लाइन हाजिर करने के साथ ही एसपी ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को सौंप दी है।

मां को साथ लेकर फरियाद करने बक्शा थाने में गए युवक और महिला के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दारोगा पर आखिरकार गाज गिर गई। इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने आरोपित दारोगा मनोज सिंह को सोमवार की रात तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह को सौंपी है।

बबुरा गांव की आशा देवी के पति राजेंद्र यादव ने गत चार दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आशा देवी ने थाने में करीब एक सप्ताह पूर्व प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया था कि उनके पति से कुछ दिनों पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति ने भूमि का बैनामा कराया था। बकाया लगाए गए रुपये नहीं दे रहा था। इसी से तनावग्रस्त होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। आशा देवी रविवार को अपने पुत्र प्रिंस यादव के साथ पुलिस की ओर से आरोपित के विरुद्ध की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी करने गई थी।

वायरल हुए वीडियो में प्रिंस के प्रार्थनापत्र के बारे में पूछते ही वर्दी की धौंस जमाते हुए दारोगा मनोज सिंह कहासुनी करते हुए गालियां देने लगते हैं। प्रिंस यादव ने पूरी घटना की वीडियो रिकार्डिंग कर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। सोमवार की देर शाम पता चलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही वह जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप देंगे।

'