धान बेचने में समस्या आ रही तो इस नम्बर पर करें फोन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में सरकारी धान क्रय केंद्रों पर आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका नंबर 0548 2223080 और 9696289233 है। यह रविवार छोड़कर पूरे सप्ताह सुबह नौ से शाम सात बजे तक सक्रिय रहेगा। यदि किसानों को अपना धान बेचने को लेकर किसी तरह की परेशानी सामने आ रही है तो वे कंट्रोल रूम में फोन कर उसका समाधान पा सकते हैं।
इस कंट्रोल रूम में किसान शिकायत दर्ज कराने के साथ जानकारी का आदान-प्रदान भी कर सकते हैं। खरीद संबंधी सुझाव भी दे सकते हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी रतन कुमार शुक्ल ने बताया कि जिले के सभी केंद्रों पर किसानों का धान खरीदा जा रहा है। यदि उन्हें कोई समस्या आ रही है तो वह कंट्रोल रूम नंबर या संबंधित एजेंसी प्रभारी व क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों के नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।
क्रय एजेंसी व प्रभारी
1- भारतीय खाद्य निगम के जनपद प्रभारी अभिषेक गुप्ता-7307397745
2- पीसीएफ के जनपद प्रभारी इंद्रेश सिंह-8318389951
3- उत्तर प्रदेश को-आपरेटिव यूनियन जनपद प्रभारी विनोद श्रीवास्तव-9415610218
4- उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के जनपद प्रभारी सैनजीत कुमार बिद-9696315212
5- कृषि उत्पादन मंडी परिषद के जनपद प्रभारी राजेश यादव-8765956833
तहसीलवार क्षेत्रीय विपणन अधिकारी
1- सदर रोहित कुमार द्विवेदी- 9793880962
2- मुहम्मदाबाद चंद्रभान पांडेय- 9452232306
3-कासिमाबाद संजय कुमार गौतम- 9838887999
4- जखनियां हेमंत कुमार सिंह- 8887504244
5- जमानियां शैलेश कुमार यादव- 9450080786
6-सेवराईं रितेश कुमार सिंह- 9554181785
7- सैदपुर राजीव कुमार सिंह- 8299710742