Today Breaking News

मालिनी संग 7 फेरे लेगा आदित्य, 20 करोड़ रुपये में इमली करेगी ये काम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी सीरियल इमली की कहानी में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट आया हुआ है। आर्यन के आने के बाद से इमली और आदित्य के बीच गलतफहमियां बढ़ती ही चली जा रही है। यहां तक की बाद तलाक तक आ पहुंची है। मालिनी ने चीजों को इस तरह से घुमाया कि अब आदित्य इमली की शक्ल भी नहीं देखना चाहता है। 

इमली के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को एक के बाद एक कई भयंकर ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। चलिए जानते हैं कि सुंबुल तौकीर खान और गश्मीर महाजनी स्टारर इस सीरियल में क्या-क्या ट्विस्ट आने बाकी है?

अपर्णा करेगी ये काम 

पिछले एपिसोड में भी दिखाया गया था कि अपर्णा आदित्य तो बार-बार समझा रही है और उससे गुजारिश कर रही हैं कि वो इमली से मिलकर बात करें। आदित्य इमली से मिलने ऑफिस भी जाता है लेकिन वहां का नजारा देखकर वो दबे पांव वापस लौट आता है। ऑफिस में आर्यन अपनी और इमली के रिश्ते की सफाई देता हुए नजर आ रहा है था और बिना पूरी बात जाने आदित्य गलत मतलब निकाल लेता है। आज के एपिसोड में भी अपर्णा आदित्य से फिर से यही कहेगी कि कोई भी फैसला लेने से पहले वो एक बार इमली से जरूर मिले। 

तलाक देगी इमली 

इमली आदित्य से मिलने त्रिपाठी हाउस आएगी, लेकिन यहां पर भी चीजें खराब ही होंगी। इमली के पीछे-पीछे आर्यन भी वहां पर पहुंच जाएगा। गुस्से में आकर आदित्य इमली से तलाक के पेपर्स पर साइन करने की बात करेगा। इसी के साथ वो ये फैसला भी सुनाएगा कि वो और मालिनी जल्द ही शादी करेंगे। ये सुनकर इमली के पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी।

शादी की कवरेज करेगी इमली 

अनु आर्यन के ऑफिस जाकर उसे करोड़ों रुपये का ऑफर देगी। अनु आर्यन से कहेगी कि उसे अपनी बेटी मालिनी और आदित्य की शादी कवर करवानी है। आर्यन के कहने पर इमली को इस शादी को कलर करना पड़ेगा। अब देखना होगा कि इमली और आदित्य के बीच की गलतफहमी दूर हो पाएगी या नहीं? या फिर इमली और आदित्य हमेशा-हमेशा के लिए एक गलतफहमी के चलते अलग हो जाएंगे। 

'