क्या आदित्य के घरवाले रोक पाएंगे शादी, मालिनी को इमली से हुई जलन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी शो इमली में आदित्य और मालिनी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वहीं इस शादी में आर्यन के दिल में इमली के लिए प्यार के फूल खिल रहे हैं. हालांकि, इमली नहीं चाहती है कि आदित्य और मालिनी शादी करे. घरवाले भी आदित्य को समझाने की बहुत कोशिश कर रहे हैं कि वह मालिनी से करने का फैसला बदल दे.
इमली के हाथों में लगी मालिनी की मेहंदी
मालिनी, इमली से मेहंदी पर चीनी और नींबू लगाने के लिए मदद मांगती है. इमली कहती है, आपकी कोई सहेली नहीं है क्या जो आप हर काम के लिए मुझे बोलती है. मालिनी कहती है, तुम तो हो ना इस वेडिंग की स्पेशल गेस्ट. मेरी छोटी बहन. मुझे और कोई नहीं चाहिए. चलो अपनी बहन की हेल्प कर दो. इमली पहले तो मना कर देती है फिर मान जाती है. वह मेहंदी के लिए नींबू-चीनी का घोल बनाती है और उसे मालिनी की मेहंदी पर लगा देती है. इस बीच इमली के हाथ में मालिनी की मेहंदी लग जाती है. इमली के हाथ में A लेटर छप जाता है. मालिनी, इमली से पूछती है कि कल मेरी और आदित्य की शादी है तुम आ रही हो ना? इमली बोलती है मेरे बिना आपकी शादी कैसे होगी? मैं जरूर आऊंगी.
आदित्य ने इमली पर लगाए ये आरोप
इमली अपने हाथ में लगी मेहंदी को धोने लग जाती है, तभी आदित्य उससे बोलता है कि अब जब मेहंदी हथेली पर छप गई है तो उसे धोने का नाटक क्यों कर रही हो और रचने दो उसे. मुझे नहीं पता था कि तुम्हें इतनी जल्दी है. मेरे मेहंदी के फंक्शन में तुमने आर्यन के नाम की मेहंदी लगा ली है. ये सब चोरी से क्यों रही हो? मैं तो सबके सामने शादी कर रहा हूं, लेकिन तुम्हारे दिल में इतनी चोरी क्यों? इसके जवाब में इमली कहती है, चोर कौन है और चोरी किसने की है इस सच से तो आपने नजरे चुरा रहे हैं. आपको मेरा मेहंदी छुड़ाना ढोंग लग रहा है ना, कोई बात नहीं मैं मेहंदी नहीं छुड़ाऊंगी.
आदित्य-मालिनी की फोटोज देख इमोशनल हुई इमली
इमली कैमरे पर आदित्य और मालिनी की फोटोज देखकर इमोशनल हो जाती है और कहती है, मुझसे बदला लेने के लिए आप मालिनी से शादी कर रहे हैं जबकि आप तो उससे प्यार भी नहीं करते हैं. प्लीज ऐसा मत करिए. आपके नाम का पहला अक्षर मेरे हाथ में छप गया है. जैसे-जैसे मेहंदी का रंग गाढ़ा हो रहा है, वैसे-वैसे मेरी उम्मीद भी गाढ़ी होती जा रही है. इमली की ये बातें आर्यन दूर से सुनता रहता है.
आदित्य की मां पर नाराज हुई अनु
इस बीच आर्यन को पता चलता है कि हरीश त्रिपाठी ने बिना बताए अपने घर को गिरवी रख दिया है. अपर्णा, आदित्य से कहती है कि तू इमली को इस घर में नहीं लाना चाहता है तो मत ला, तलाक वापस नहीं लेना चाहता तो मत ले, बस ये शादी मत कर. तभी ये बात अनु सुन लेती है और कहती है, दूल्हे की फैमिली उसे मंडप से भागने का ए़डवाइज दे रही है. आपने हर फंक्शन को खूब एंजॉय किया, लेकिन अब आप शादी नहीं होने देना चाहते है. आप तो परवरिश की बहुत बातें करती हैं. क्या यही आपकी परवरिश है. आप शादी रोकने की बेकार कोशिश बंद कर दीजिए.
आदित्य की मां ने मालिनी को दी समझाइश
तभी वहां पर इमली आ जाती है. रूपाली, इमली के हाथ में लगी मेहंदी का रंग देखती है और कहती है कि रंग बहुत गाढ़ा चढ़ा है. इस पर आदित्य, इमली से कहता है, तो तुम जीत ही गई. मैं तुम्हारे और तुम्हारे A के लिए बहुत खुश हूं. इमली कहती है, मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है कि मुझे बहुत प्यार करने वाला जीवन साथी मिल गया था, लेकिन ये पता नहीं था कि वह भी मेहंदी के रंग की तरह मिट जाएगा. मालिनी मेहंदी के रंग को गहरा करने के लिए अपने हाथों पर चूना रगड़ने लगती है. तभी वहां पर आदित्य की मां आ जाती है और कहती है, घिसकर मलने से कुछ गहरा हो ये जरूरी नहीं है. जो लिखा है वह मिट नहीं सकता है. किसमत पर जोर-जबरदस्ती नहीं चलती है. मालिनी कहती है, आप सही कह रही है. इसलिए जबरदस्ती हुई इमली और आदित्य की शादी टूट गई.
आदित्य से शादी करने की जिद पर अड़ी मालिनी
आदित्य की मां, मालिनी से कहती है, जो टूटा है वह फिर भी जुड़ सकता है, लेकिन जो जुड़ा ही नहीं उसे फिर से एक करने की जिद कर रही हो तुम. तुम्हारी ये जिद जुनून बनते देख रही हूं. तुम जानती हो कि आदित्य तुमसे प्यार नहीं करता है. वह इमली से प्यार करता है. क्या तुम एक ऐसे आदमी के साथ अपनी पूरी जिंदगी गुजार पाओगी जो तुम्हें शायद ही कभी अपने दिल में जगह नहीं दे पाए. अपनी जिद छोड़ दो. इस शादी को रोक लो. तुम इतनी समझदार हो और जानती हो कि जो होने वाला है वह तुम तीनों के लिए बहुत गलत होगा. मालिनी, आदित्य की मां से कहती है, आपने भी तो अरेंज मैरिज की थी. शादी के बाद आप दोनों ने प्यार करना सीख लिया. तो मेरा शादी के बाद प्यार की उम्मीद लगाना गलत क्यों लग रहा है. इमली के आने से पहले हमारे बीच प्यार था. मैं जानती हूं कि आप इमली को बहुत पसंद करती हैं, लेकिन कुछ देर के लिए मेरे बारे में सोचकर देखिए, हो सके तो मेरे लिए प्रार्थना कीजिए कि हम शादी के बाद एक-दूसरे से प्यार करें.