Today Breaking News

इमली ने ग्लैमरस अवतार में किया धमाकेदार डांस, कमेंट करने से नहीं चूके आदित्य, देखें Video

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी शो 'इमली' से एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है. शो में उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया जा रहा है. सुम्बुल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. सुम्बुल के वीडियो पर शो 'इमली' में आदित्य त्रिपाठी का किरदार निभा रहे गश्मीर महाजनी ने भी कमेंट किया है.

सुम्बुल के डांस पर फिदा हुए गश्मीर महाजनी

वीडियो में सुम्बुल धमाकेदार  डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स ब्रा और मैचिंग कलर के लेगिंग्स पहन रखे हैं. वह गाने की धुन पर झूम रही हैं. शो में सीधी-सादी नजर आने वालीं सुम्बुल के इस अंदाज को देखकर फैंस भी हैरान हो गए हैं. इस वीडियो पर गश्मीर महाजनी ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, आग है पठान. आपको यह और करना चाहिए. आपको और ज्यादा शक्ति. 

क्या चल रहा है शो में

टीवी शो 'इमली' में आदित्य और मालिनी शादी करने वाले थे लेकिन आखिरी मौके पर आदित्य को एहसास हुआ कि वह अभी भी इमली से प्यार करता है और फिर वह मालिनी से शादी करने से मना कर देता है. लेकिन इस बीच अनु ने इमली को एक कार के अंदर कैद कर दिया है. आदित्य, इमली को मैसेज कर मंदिर के पास मिलने के लिए बुलाता है. उस वक्त इमली का फोन आर्यन के पास होता है तो वह आदित्य के मैसेज को डिलीट कर देता है. 

किसके साथ फेरे लेगा आदित्य

इमली को मैसेज करने के बाद आदित्य मंदिर पहुंच जाता है, लेकिन इमली को पता ही नहीं है कि आदित्य ने उसे मैसेज किया है. वह कार से बाहर निकलने की बहुत कोशिश करती है, लेकिन नाकाम हो जाती है. जब इमली मंदिर नहीं पहुंचती है तो आदित्य निराश होकर घर वापस आ जाता है और मालिनी के साथ शादी करने के लिए मंडप पर बैठ जाता है. शादी का मुहूर्त निकलने के बावजूद आदित्य, मालिनी से शादी करने की जिद करता है. अब दोनों की शादी हो पाती है या नहीं यह तो शो के अगले एपिसोड में पता चल पाएगा. 

 
 '