हमीद सेतु पर धान लदे ट्रैक्टर-ट्राली से धक्के से टूबा हाईटगेज वैरियर - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. हमीद सेतु पर ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर आठ माह पहले लगाया गया लोहे का हाईटगेज वैरियर सोमवार की रात धान लदी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से टूट गया। पुलिस ने मंगलवार को वैरियर को दुरुस्त कराया।
वैरियर टूटने से कुछ देर के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई। यह तो संयोग रहा कि घटना के दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर- ट्राली का पीछा किया। इधर चालक पकड़े जाने के भय से रजागंज चौकी के पास धान लदे ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़ फरार हो गया। टूटा लोहे का वैरियर रातभर मार्ग के बीचों-बीच पड़ा रहा। इससे आवागमन में परेशानी हुई। पुलिस ने सुबह वैरियर को दुरुस्त कराया। लोगों का कहना है कि इस वैरियर की ऊंचाई को और बढ़ा दिया जाए, जिससे वाहन आराम से गुजर सके। ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसा जाए, जिससे इस तरह की कोई घटना न होने पाए ।