सहकारिता राज्यमंत्री ने किया गाजीपुर छावनी लाइन ग्राम में स्थित सचिवालय का लोकार्पण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग्राम पंचायत छावनी लाइन में ग्राम सचिवालय का लोकार्पण सहकारिता राज्य मंत्री डॉ संगीता बलवंत ने किया। उन्होंने ग्राम सचिवालय की स्थापना को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताया इस योजना से ग्रामीणों को आवास पेंशन, शौचालय ,जन्म पंजीकरण, मृत्यु पंजीकरण,परिवार रजिस्टर की नकल, राशन कार्ड व सभी प्रकार के जन शिकायतों का निस्तारण एक छत के नीचे हो जाएगा।
जिससे ग्राम पंचायतो को विकास की गति मिलेगी , उन्होंने बेहतर सचिवालय निर्माण के लिए प्रधान व सचिव को धन्यवाद दिया, इस सचिवालय में शासन के मानक के हिसाब से प्रधान कक्ष,सचिव कक्ष ,सभा कक्ष ,कंप्यूटर कक्ष तथा बीसी सखी के लिए कक्ष निर्धारित किये गए हैं. इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अनिल राय,सहायक विकास अधिकारी चंद्रपति राम,ग्राम पंचायत अधिकारी पवन पांडेय,रोजगार सेवक आर्यन सिंह,पंचायत सहायक आरती गुप्ता,आलोक ,बाबूलाल,ग्राम प्रधान लालमुनि देवी,प्रधान प्रतिनिधि उमा शंकर कुशवाहा,राजेश तिवारी ,वेदप्रकाश तिवारी सहित सभी ग्राम पंचायत सदस्य ,क्षेत्र पंचायत सदस्य व समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।