Today Breaking News

Gorakhpur To Kathmandu Bus : नए साल में शुरू होगी गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा, यूपी रोडवेज और नेपाल ट्रांसपोर्ट में बनी सहमत‍ि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. Gorakhpur To Kathmandu Bus : नेपाल के काठमांडू तक की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों व पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर है। नए साल में रोडवेज की गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा (Gorakhpur To Kathmandu AC Bus Service) शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) के अधिकारियों और नेपाल स्थित ट्रांसपोर्ट के प्रतिनिधि मंडल के बीच बस सेवा शुरू करने पर सहमति बन गई है।

Gorakhpur To Kathmandu Bus
Gorakhpur To Kathmandu AC Bus Service

प्रतिदिन चलेगी बस, आसान होगी पशुपति नाथ और मनोकामना देवी के दर्शन की राह

नेपाल ट्रांसपोर्ट का प्रतिनिधि मंडल को गोरखपुर में रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) से मुलाकात की। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। रोडवेज के अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल के साथ दोनों देश के बीच चलने वाली बस को बहाल करने के क्रम में बसों के परमिट, मरम्मत, किराया और रखरखाव पर विस्तार से मंथन किया। जानकारों के अनुसार गोरखपुर डिपो की एक बस प्रतिदिन गोरखपुर से काठमांडू के लिए रवाना होगी। यात्रियों की राहत के लिए बस की समय सारिणी सुविधाजनक बनाई जाएगी। ताकि, लोग एक दिन में पशुपतिनाथ और मनोकामना देवी का दर्शन कर वापस आ सकें।

यहां जान लें कि परिवहन निगम ने नेपाल ट्रांसपोर्ट के साथ वार्ता कर कोविड काल से पहले भी गोरखपुर-काठमांडू बस सेवा (Gorakhpur To Kathmandu Bus Service) शुरू करने की योजना बनाई थी। लेकिन लाकडाउन के चलते योजना ठंडे बस्ते में चली गई। अब दोनों देश के संबंधित अधिकारियों ने बस सेवा को शुरू करने की कवायद तेज कर दी है। बैठक में गोरखपुर से क्षेत्रीय प्रबंधक के अलावा नेपाल से छिरी शेरपा, भरत, शंभू अधिकारी, बलराम बराल आदि मौजूद थे।

नेपाल में परमिट जारी, भारत में चल रही तैयारी

नेपाल ट्रेवल्स के छिरी शेरपा के अनुसार नेपाल सरकार ने गोरखपुर से काठमांडू के बीच बस सेवा (Gorakhpur To Kathmandu Bus Service) शुरू करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, भारत में गोरखपुर से चलने वाली बस के लिए परमिट नहीं मिला है। क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी के अनुसार दोनों देशों के बीच बस संचालन को लेकर आपसी सहमति बन गई है। प्रक्रिया शुरू है, जल्द ही परमिट मिल जाएगी। परमिट मिलने के बाद गोरखपुर-काठमांडू बस सेवा शुरू हो जाएगी।

गोरखपुर के रास्ते दिल्ली-काठमांडू बस सेवा शुरू

गोरखपुर के रास्ते दिल्ली (शाहिबाबाद) काठमांडू एसी (जनरथ) बस सेवा शुरू हो गई है। यह बस प्रतिदिन चलती है, लेकिन गोरखपुर में इस बस की एक भी सीट खाली नहीं रहती। ऐसे में पूर्वांचल के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। लाकडाउन से वाराणसी-काठमांडू बस सेवा भी बंद पड़ी है। जबकि, काठमांडू बस सेवा शुरू करने की मांग बढ़ गई है।

'