गोल्ड खरीदने का मौका! 8310 रुपये सस्ता मिल रहा सोना, फटाफट चेक करें 22 और 24 कैरेट के रेट्स
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दिख रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी वायदा सोने का दाम 0.17 फीसदी प्रति 10 ग्राम कम हो गया जबकि, मार्च वायदा चांदी के भाव भी 0.14 फीसदी प्रति किलोग्राम गिर गए. हालांकि, अगर बात वैश्विक बाजार की करें तो यहां सोना मजबूती बनाए हुए है. अमेरिकी डॉलर और हायर यूएस ट्रेजरी यील्ड्स के चलते सोना अपने सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है.
सोने और चांदी के नए रेट्स
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर मंगलवार को फरवरी वायदा सोने की कीमत 82 रुपये टूटकर 47,832 रुपये प्रति 10 ग्राम कल रही है. वहीं, मार्च वायदा चांदी की कीमत 78 रुपये फिसलकर 61,192 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
रिकॉर्ड हाई से 8310 रुपये बिक रहा सस्ता
साल 2020 से तुलता करें तो पिछले साल समान अवधि में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना दिसंबर वायदा MCX पर 47,890 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8310 रुपये सस्ता मिल रहा है.
जानिए क्या है सोने चांदी का भाव
अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 47,890 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.8 फीसदी फिसल गई. आज 1 किलो चांदी का भाव 61,221 रुपये है.
सर्राफा बाजार में सोने का भाव
सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने के भाव में तेजी देखी गई थी. राजधानी दिल्ली में सोना 29 रुपये की तेजी के साथ 46,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. जबकि, चांदी 149 रुपये की गिरावट के साथ 60,137 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.