हिस्ट्रीशीटरों के घर जाकर चेकिंग करें थानेदार, विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस आयुक्त ने शुरू की तैयारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने ट्रैफिक पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस आयुक्तों, डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारियों के साथ चुनाव को लेकर बैठक की। पुलिस आयुक्त ने कहा कि थाना व चौकी प्रभारी हिस्ट्रीशीटरों के घर जाकर चेकिंग करें। लाइसेंसी असलहे जल्द से जल्द जमा कराएं। काम में ढिलाई बरतने वाले थाना प्रभारियों को चेतावनी भी दी।
चुनाव को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों पर कठोर निरोधात्मक कार्रवाई अभियान चलाकर की जाए। मोहल्लों के गुंडे - बदमाशों की हरकतों पर अंकुश लगाया जाए। अवैध शराब, अवैध असलहों के सप्लायर को चिह्नित कर ताबड़तोड़ दबिश दी जाए। संभ्रांत नागरिकों व पुलिस के मददगारों से संपर्क बढ़ा कर उनका सहयोग और फीडबैक लें। पुलिस आयुक्त ने कहा कि चुनाव की तैयारियों को लेकर जो भी थाना या चौकी प्रभारी या अन्य पुलिसकर्मी लापरवाही बरतेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई में देरी नहीं की जाएगी।
एडीजी ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षाकर्मियों के साथ की ब्रीफिंग
पीएम के कार्यक्रम स्थल पर बुधवार की दोपहर एडीजी बृजभूषण शर्मा ने सुरक्षाकर्मियों के साथ ब्रीफिंग में कहा कि पीएम की सुरक्षा मे कोताही बर्दाश्त नहीं होंगी। जिस प्वाइंट पर जिसकी ड्यूटी लगी है, कार्यक्रम समापन के बाद ही उसे छोड़ें। आम नागरिकों के साथ सहूलियत से पेश आएं। आम लोगों की तरह उत्साही होकर ड्यूटी न करें। एडीजी की ब्रीफिंग में एसपी व सीओ, एसआइ व पुलिसकर्मी उपस्थित थे। वहीं बाद में डीआइजी अनिल कुमार ने सुरक्षा कर्मियों के साथ ब्रीफिंग की।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम : प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पार्किंग क्षेत्र के साथ ही वन विभाग के बगीचे में भी खुफिया एजेंसियों और एसपीजी के जवानों ने सर्च अभियान चलाया। बुधवार को सुबह से लेकर देर रात तक अधिकारी तैयारियों का जायजा लेते रहे।