अब मुफ्त में कर सकते हैं हवाई यात्रा! ये एयरलाइन दे रही है 'फ्री सीट और फ्री भोजन' का ऑफर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कोरोना महामारी के संक्रमण के बाद अब सबकुछ सामान्य होने पर एयरलाइन कंपनियां ने फिर से ऑफर्स देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में गो फर्स्ट ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मुफ्त यात्रा और खाने का ऑफर दे रहा है. आइए जानते हैं आप कैसे इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
गो फर्स्ट दे रहा है शानदार ऑफर
प्राइवेट एयरलाइन गो फर्स्ट (GoFirst) ने बेंगलुरू से चुनिंदा उड़ानों पर ‘मुफ्त सीटें और भोजन’ का ऑफर दिया है. अगर आप भी बेंगलुरू में रहते हैं या फिर यहां से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन ऑफर है. 'फ्री सीट और फ्री मील' के बारे में गोफर्स्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.
जानिए क्या है ऑफर?
गोफर्स्ट एयरलाइन ने लिखा, 'वह बेंगलुरू से देशभर के विभिन्न गंतव्यों के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए विशेष ऑफ़र पेश कर रहे हैं! अब बेंगलुरू से उड़ान भरते समय शानदार यात्रा का अनुभव करें.' इस खास ऑफर के तहत कंपनी ने बेंगलुरू से मुंबई, दिल्ली, रांची, वाराणसी, कोलकाता, लखनऊ और पुणे के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए मुफ्त सीट और मुफ्त भोजन का ऑफर दे रहा है.
कंपनी के प्रमोशन के लिए खास ऑफर
देश में डमेस्टिक उड़ान भरने वाले यात्रियों को सस्ती उड़ान मुहैया कराने वाली एयरलाइन कंपनी गोफर्स्ट ने अपनी वेबसाइट www.flygofirst.com पर 'मुफ्त सीट और मुफ्त भोजन' ऑफर की डिटेल शेयर की हैं. आपको बता दें कि यह ऑफर 16 दिसंबर से 10 जनवरी, 2022 तक ही उपलब्ध है. दरअसल, गोफर्स्ट एयरलाइन बेंगलुरू फ्लाइट्स के प्रमोशन (Bengaluru Flights Promotion) के लिए और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए यह खास ऑफर दे रही है.
नियम और शर्तें हैं लागू
गोफर्स्ट एयरलाइन ने बताया है कि यह ऑफर non-transferable होगा. यानी एक बार अगर आपने इस ऑफर के तहत बुकिंग की तो इसे किसी और के नाम ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. यह टिकट ना तो ट्रांसफर किया जा सकता है और ना ही टिकट रद्द कराने पर रिफंड दिया जाएगा. किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप वेबसाइट चेक कर सकते हैं.