Today Breaking News

Ghazipur News : मारपीट में घायल मजदूर की मौत, विरोध में जाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के टड़वां टप्पा (सौरी) गांव में 19 दिन पहले हुई मारपीट में घायल विजय कुमार राम (35) की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह शव को शादियाबाद-भितरी मार्ग पर रखकर करीब चार घंटे रास्ता जाम रखा। भुड़कुड़ा क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार के समझाने पर वे किसी तरह माने।

टड़वां टप्पा निवासी विजय मजदूरी एवं बैंड पार्टी में काम कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। बीते 10 दिसंबर को वह अपने घर के सामने लघुशंका कर रहा था। यह बात पड़ोस में रहने वाले को नागवार गुजरी तो उन्होंने ने मारपीट कर विजय को बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद स्वजन विजय को नजदीकी निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद हालत को गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। 

वाराणसी में उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार की रात में विजय की अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और मौत हो गई। इससे घर के लोग व ग्रामीणों में आक्रोश भर उठा। सुबह उक्त मार्ग पर चक्काजाम कर डीएम व एसपी को बुलाने की मांग ग्रामीण करने लगे। शादियाबाद थाना के अलावा नजदीकी थानों की पुलिस फोर्स पहुंची और समझाने का प्रयास की, लेकिन स्वजन व ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। लोग मृतक के परिवार के लिए मुआवजा की मांग कर रहे थे। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि वे मुआवजा के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों से बात करेंगे एवं आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

परिवार में मचा रोना-पिटना

सुबह सात बजे शुरू हुआ चक्काजाम क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के समझाने पर करीब चार घंटे बाद 11 बजे खत्म हुआ। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। मृतक की पत्नी निर्मला देवी, मां धन्वा देवी व बच्चों आकाश, अमन व गौरी का रो-रोकर बुरा हाल था। उनका विलाप देख लोगों की आंखें नम हो गईं।

 
 '