गाजीपुर में छिटपुट बारिश शुरू, अब बढ़ेगी ठंड और...कोहरा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खुशगवार मौसम में क्रिसमस मना चुके लोग अब कड़कड़ाती सर्दी में नए साल का स्वागत करने को तैयार रहें। अरब सागर की ओर से चल रही नमी युक्त हवाओं की वजह से मौसम में बदली और बारिश की संभावना बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने आज यानि मंगलवार की आधी रात से लेकर बुधवार की सुबह तक बारिश हो सकती है, बता दे की बारिश अभी शुरू हो चुकी है जो की छिटपुट बारिश और बूंदाबांदी के रूप में है। इसके बाद मौसम साफ होते ही जोर की हवा के साथ कड़ाके की ठंड सबको घरों में दुबकने को विवश कर सकती है। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि नए साल का सूरज कड़कड़ाती ठंड में ही उगेगा.