गाजीपुर में गांव-गांव वर-वधू खोज रहे अधिकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए वर-वधू ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। संबंधित अधिकारी व कर्मचरी गांव से लेकर नगर तक ढिढोरा पीट कर ऐसे वर-वधू की तलाश कर रहे हैं जो सामूहिक विवाह के लिए तैयार हों। शासन ने गाजीपुर जिले में 15 सौ जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है और 11 दिसंबर को इसका मुहुर्त भी निकाल दिया है, लेकिन दिन-रात मेहनत करने के बाद भी अब तक केवल 364 जोड़े ही इसके लिए तैयार किए जा सके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ दिसंबर निर्धारित है।
प्रदेश सरकार इस बार प्रदेश में एक ही दिन 11 दिसंबर को एक साथ एक लाख जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाकर रिकार्ड बनाना चाहती है। इसके लिए सभी जिलों को उनकी जनसंख्या और स्थिति के आधार पर लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। इस क्रम में गाजीपुर को 1500 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य मिला है। इसको लेकर जिला समाज कल्याण विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभाग और अधिकारी लगे हुए हैं।
जिला मुख्यालय की ओर से सभी खंड विकास अधिकारियों को गांव-गांव वर-वधू ढूंढने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं नगरपालिका और नगरपंचायतों को भी इसका निर्देश दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन पत्र ब्लाक स्तर पर और नगर क्षेत्र के आवेदन नगरपालिका व नगरपंचायत में जमा किए जा रहे हैं। आठ दिसंबर के बाद आवेदन नहीं लिए जाएंगे। मुश्किल यह है कि अब तक यह संख्या चार सौ भी नहीं पहुंच पाई है। ऐसा माना जा रहा है कि झूठी सामाजिक प्रतिष्ठा व मान-मर्यादा के चक्कर में बहुत से परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। वह सामूहिक समारोह में विवाह करने से हिचक रहे हैं।
11 दिसंबर को नवीन स्टेडियम में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। शासन स्तर से 15 सौ जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य मिला है। इसे पूरा करने के लिए हम लोग युद्धस्तर पर लगे हुए हैं। उम्मीद है कि हम लोग लक्ष्य पूरा कर कर लेंगे।- रामनगीना यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी।