Today Breaking News

गाजीपुर में अंधविश्वास में चाचा का कान काटकर किया अलग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुंडेसर में मंगलवार को अंधविश्वास के चक्कर में किसन पासवान ने अपने चाचा देवशरण पासवान के दाहिने कान को दांत से काटकर अलग कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित किसन के खिलाफ मामला पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी है।

देवशरण के बड़े भाई शिवशरण की लड़की की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी। मंगलवार को शिवशरण अपने भाई देवशरण पर आरोप लगाने लगा कि इसी ने कुछ भूतप्रेत किया है। इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला आगे बढ़ा और मारपीट होने लगी। इस पर शिवशरण के पुत्र किसन ने दांत से कान को काटकर अलग कर दिया। 

चीख-पुकार पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के पहुंचने के पहले आरोपित मौके से फरार हो गया। अंधविश्वास के मामले में इसके पूर्व भी पुलिस इनके विरुद्ध कार्रवाई कर चुकी है। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कान को हाथ में लेकर घूमता रहा पीड़ित

पीड़ित देवशरण पासवान को मेडिकल के लिए पहले सीएचसी गोड़उर भेजा गया। यहां कोई चिकित्सक नहीं होने का हवाला देते हुए कर्मियों ने सीएचसी मुहम्मदाबाद भेज दिया। यहां सीएचसी गोड़उर का मामला होने के कारण पुन: उसे वापस गोड़उर भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता के कारण कटे कान को हाथ में लेकर पीड़ित इलाज के लिए घूमता रहा। स्वास्थ्य विभाग के इस रवैये से परेशान थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने इसकी जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

'