Today Breaking News

ट्रैफिक दीवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगवा निवासी सड़क हादसे में मृत गोरखपुर में तैनात ट्रैफिक दीवान राम कृपाल यादव (40) शव सोमवार को घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। 

रामकृपाल यादव गोरखपुर में ट्रैफिक विभाग में दीवान के पद पर कार्यरत थे। रविवार को उनकी ड्यूटी देवरिया बाईपास पर दोपहर बाद दो बजे से ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लगी थी। सुबह लगभग नौ बजे के करीब फोरलेन बाईपास पर आराजी बसडीला के सामने बाइक से पहुंचे कि अचानक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। 

राम कृपाल यादव दो भाइयों में छोटे थे। उनके दो पुत्र अभिषेक (20) व विशाल (18) अभी पढ़ रहे हैं। राम कृपाल यादव की मौत के बाद पत्नी सरस्वती देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। राम कृपाल यादव का अंतिम संस्कार गाजीपुर श्मशान घाट पर किया गया। मुखाग्नि बड़े बेटे अभिषेक यादव ने दी।

'