Ghazipur News : चुनावी ड्यूटी को फीड होगा कर्मियों का डेटा - जिलाधिकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित करने के संबंध में जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों के साथ मंगलवार को राइफल क्लब में बैठक की। निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों की निर्धारित प्रारूप पर सूची फीड कराएं।
इसमे संविदा एवं आउटसोर्सिग मैन पावर की भी फीडिग करनी है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2022 तक 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले कर्मचारियों की फीडिग नहीं करनी है। शिक्षा, पंचायती राज विभाग व अन्य विभाग जिनके कर्मचारी फील्ड में कार्यरत हैं, उनकी भी फीडिग करनी है, लेकिन उनके कार्यरत स्थल का नाम अवश्य अंकित किया जाय।
अतिरिक्त चार्ज वाले अधिकारी/कर्मचारी सिर्फ एक ही जगह फीडिग करेंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं वाले कर्मचारियों की भी ड्यूटी फीड की जाएगी, लेकिन उनकी आवश्यकता का अंकन अवश्य किया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 16 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में कर्मचारियों की डाटा अवश्य फीड करा दें। बताया कि 17 दिसंबर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी समीक्षा की जाएगी।
बैठक में भूतपूर्व सैनिकों की सुनीं समस्याएं
गाजीपुर जिलाधिकारी ने राइफल क्लब में सैनिक बंधु की भी बैठक की। इसमें भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी-अपनी समस्याओं को डीएम के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को भेजने के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को आदेशित किया, ताकि उसका निदान किया जा सके। कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर निबटाई जाएंगी।