पुलिस अधीक्षक ने यातायात के प्रति छात्रों को किया जागरूक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से तृतीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने का आह्वान किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाइक चलाते समय खुद हेलमेट का प्रयोग करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मौतें सिर में चोट लगने के कारण होती है। कहा कि दुर्घटना के समय का प्रथम एक घंटा गोल्डेन आवर के नाम से जाना जाता है। यदि इस घंटे के अंदर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से ही सड़क दुघटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात नियमों से संबंधित पूछे गए विभिन्न सवालों का एसपी ने जवाब देते हुए उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी द्वय सन्ने सिंह, डा. नितिन राय, प्रो. अजय राय, प्रो. अवधेश राय, डा. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डा. विलोक सिंह, विनय चौहान, संजय राय आदि थे। प्राचार्य डा. विजय कुमार राय ने आभार व्यक्त किया।