27 केंद्रों पर होगी समीक्षा अधिकारी की परीक्षा, CCTV में खुलेंगे प्रश्नपत्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. समीक्षा अधिकारी व सहायक अधिकारी समीक्षा की परीक्षा रविवार को जनपद में 27 केंद्रों पर होगी। इसकी शुचिता, संवेदनशीलता एवं गंभीरता को देखते हुए नौ सेक्टर एवं 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को परीक्षा कराए जाने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
इसको लेकर डीएम एमपी सिंह ने शुक्रवार को राइफल क्लब में संबंधित अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 और दोपहर ढाई से साढ़े चार बजे तक होगी।निर्देश दिया कि स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट एक दिन पूर्व ही केंद्रों पर जाकर वहां के केंद्र व्यवस्थापक संग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
परीक्षा दिवस को सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा सुरक्षित अभिरक्षा में कोषागार से प्राप्त प्रश्न-पत्रों के शील्ड पैकेट/बाक्स को सुबह आठ बजे तक केंद्र पर्यवेक्षक/स्टेटिक मजिस्ट्रेट को प्राप्त कराया जाएगा तथा वह अपने सेक्टर में आवंटित परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहेंगे।
प्रश्न-पत्रों के गोपनीय पैकेट केंद्र पर्यवेक्षक, आंतरिक एवं आयोग के सहायक पर्यवेक्षक सीसीटीवी कैमरे के सामने अपनी देखरेख में खुलवाएंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र मे किसी परीक्षार्थियों द्वारा कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, घड़ी, सादे काजग, कापी, किताब, नोट्स, खाद्य समाग्री, गुटका आदि ले जाना वर्जित रहेगा।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपी नाथ सोनी, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय एवं सभी सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट थे।