सांस्कृतिक विरासत को पुन: स्थापित किया है प्रधानमंत्री ने : विजय मिश्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर जिस तरीके से दुनिया में भारत का डंका बज रहा है और देश के साथ सूबे के मुखिया योगी के राज में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है उससे प्रभावित होकर मैने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सोमवार को जिले में पहली बार आए पूर्व मंत्री विजय कुमार मिश्र ने जगह-जगह खुद के स्वागत में उमड़े सर्व समाज की भीड़ से अभिभूत होकर यह बातें कहीं।
विजय मिश्र ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सभी दलों को प्रधानमंत्री के साथ खड़ा होना चाहिए था, लेकिन नकारात्मक राजनीति की वजह से ऐसा नहीं हुआ। पीएम ने सदियों से कुचले गए सांस्कृतिक विरासत को पुन: स्थापित किया है। धारा 370, राम मंदिर निर्माण, विश्वनाथ के गौरव की वापसी जैसा अद्भुत काम हुआ है। देश और सूबा ही नहीं जिला भी विकास के रथ पर सवार है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, फोर लेन, मेडिकल कालेज सहित उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त है।
सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास विरोधियों को नहीं भा रहा है। जनपद की सीमा स्थित सिधौना में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद उनका काफिला सरैया छावनी लाइन स्थित भाजपा जिला-कार्यालय पहुंचा। वहां पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया तो नगर में जमकर स्वागत हुआ।
वह रूही मण्डी स्थित प्राचीन बूढ़े महादेव मंदिर बाबा के दर्शन के उपरान्त मुख्य पुरोहित बाल ब्रहम्चारी संत पूज्य श्री भोलानाथ गिरि जी महराज से आशीर्वाद प्राप्त किए। अंत में टेढ़ी बाजार स्थित निजी आवास पहुंचकर सबके प्रति आभार जताया।